मुंबई (संवाददाता) महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं महाविकास अघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर गत दिनों बांद्रा के सोफिटेल होटल में एक अहम मीटिंग हुई बैठक में उद्धव गुट से संजय राउत और अनिल देसाई कांग्रेस से नाना पटोले ,विजय वडेट्टीवार और बालासाहेब थोराट जबकि शरद गुट से जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड शामिल हुए यह बैठक करीब चार घंटे तक चली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों घटक दलों ने महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में से 120 से 130 सीटों पर सहमति बना ली है इसके साथ ही 2019 के विधानसभा चुनाव में जो पार्टी जिस सीट से चुनाव जीती थी वह उसी सीट पर फिर से चुनाव लड़ेगी. हालांकि पहले जीती गई लगभग 10 से 20 फीसदी सीटों पर अदला-बदली भी होगी. वहीं दूसरी तरफ़ बीजेपी गठबंधन वाली महायुति में 186 सीटों पर फाइनल सहमति हो चुकी है और अब करीब 102 सीटों पर बातचीत चल रही है शिंदे सेना के एक कैबिनेट मंत्री ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का फार्मूला हमारी महायुति में लगभग तय हो गया है102 सीटों पर बातचीत चल रही है और अगले सप्ताह बीजेपी नेता अमित शाह महाराष्ट्र दौरे पर आ रहे हैं शाह के साथ बैठक के बाद बहुत हद तक सीट शेयरिंग का मामला फाइनल हो जाएगा संभव है जल्द ही तीनों दल उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में हो सकती है अब एक महीने से भी कम समय रह गया है ऐसे में महायूति और महाविकास आघाडी में सीट शेयरिंग पर बातचीत जारी है महायुति में शिंदे सेना, अजित पवार की एनसीपी और बीजेपी सहित अन्य दल हैं सीट शेयरिंग को लेकर तीनों दलों के प्रमुख नेता लगातार बात रहे हैं मुख्यमंत्री आवास वर्षा पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार लगातार बैठक कर रहे हैं वैसे तीनों दलों ने यह फाइनल किया है कि जिसके विधायक जहां पर है वह सीट उस पार्टी के पास ही रहेगी वैसे मुंबई की कुछ सीटों पर अदला-बदली की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता
मुस्लिमों को मिले कम से कम 24 सीटें कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने महा विकास अघाड़ी से की मांग
हुसैन दलवई लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं उनका कहना है कि महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में मुसलमानों को उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए और इसके लिए उन्होंने 24 सीटों की मांग की है.