मीरा रोड: (संवाददाता) ठाणे जिला की मीरा भयंदर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों लड़ाई इंतेहाई दिलचस्प है गई है टिकट नहीं मिलने के बावजूद वर्तमान विधायक गीता जैन एक बार फिर मज़बूत उम्मीदवार के रूप में देखी जा रही हैं जिस वजह से उनके विरोधियों में भी जबरदस्त बेचैनी देखने को मिल रही है ! निर्दल उम्मीदवार गीता जैन ने गत रोज़ अपनी चुनावी सभा मीरा रोड के शांति प्लाज़ा में की यहां वह अपने विरोधियों पर जमकर बरसीं अपनी स्पष्ट और संयमित भाषा शैली में उन्होंने अपने विरोधियों पर सवालों की बौछार कर दी और इस बात पर भी उन्होंने गर्व जताया कि इस विधान सभा क्षेत्र के सभी 13 उम्मीदवारों के खिलाफ एक महिला अकेले ही चट्टान बनकर खड़ी है ! इस मौके पर निर्दल उम्मीदवार गीता जैन ने जनता को झूठे नेताओं से सावधान रहने को कहा और साथ ही सच्चे और झूठे हिंदू के अंतर को भी समझाया और बताया कि कैसे आज उनके विरोधी झूठ हिंदू होने का नाटक कर रहे हैं उन्होंने पूछा कि जब राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के समय इस शहर में पथराव हुआ था तब यह भगवा झंडा थामने वाले नेता कहां थे ? खुद को हिंदुओं का नेता कहते नहीं थकने वाले आज इस बात का जवाब दें कि उन्होंने अपने कार्यकाल में शहर के 26 मंदिर क्यों तोड़े ? उन्होंने कहा कि मीरा भयंदर के इस ऐतिहासिक शहर के उज्जवल भविष्य के लिए यहां से एक सच्चे हिंदू सनातनी नेता की जरूरत है और आप सभी इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं। वर्तमान विधायक और निर्दल उम्मीदवार गीता जैन ने कहा कि मेरे कार्यकर्ताओं को धमकाने वालों में अगर ज़रा भी हिम्मत है तो वह मेरे सामने आएं और मुझ पर हमला करें मैं उन्हें अकेले ही उत्तर देने के लिए सक्षम हूं