Rohit Sharma: टीम इंडिया के पास आज न्यूजीलैंड को हराकर साल 2019 के विश्व कप सेमीफाइनल के हार का बदला लेने के साथ-साथ फाइनल में प्रवेश करने का शानदार मौका है
Rohit Sharma: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी. टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत में रोहित शर्मा का धमाकेदार अंदाज़ दिखा. रोहित शर्मा ने अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ चौके छक्कों की बरसात कर दी लेकिन अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. रोहित अब तक अपने घरेलू मैदान यानि की वानखेड़े स्टेडियम में वनडे मुकाबले में शतक (Rohit Sharma ODI century at Wankhede) ना लगा पाने का मलाल दूर कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं कर पाए और 47 की पारी खेल कर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. रोहित ने 162.07 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए चार चौके और चार छक्के लगाए. इसके साथ ही रोहित शर्मा के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कई ऐसे दिग्गज रहे हैं जो अपने पूरे करियर के दौरान वानखेड़े के मैदान पर वनडे में शतक नहीं बना सके. आज इस मौके को ना भुना पाने की वजह से वो निराश जरूर होंगे.
रोहित शर्मा ने इस विश्व कप में 10 मुकाबलों में कुल 550 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में चार नंबर पर हैं