हरियाणा के अंबाला के मुलाना के सुहाना गांव में बीते पांच दिन में सात मौतें होने से मातम छाया छुआ है। मंगलवार सुबह हुई प्रवीण कुमार की मौत से ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा। ग्रामीणों ने मुलाना-सरकपुर मार्ग को जाम कर दिया। इसके बाद ठेके पर ताला जड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने जाम को करीब 20 मिनट बाद खुलवा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में आए दिन मौतें हो रही हैं। इसके बावजूद प्रशासन कुछ नहीं कर रहा।
गांव में अवैध शराब बिक रही है। ग्रामीणों के अनुसार गावं के लोग जहरीली शराब पीने के कारण मरे हैं। ग्रामीणों ने गांव में शराब के ठेके पर भी ग्राम पंचायत की मौजूदगी में ताला जड़ा। मुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह को ग्राम पंचायत ने गांव से ठेका हटाने के लिए लिखित शिकायत सौंपी है।
ग्रामीणों के अनुसार बीते पांच दिन में गांव में अजैब सिंह, धन्नी राम, राजेश कुमार, निसार अली, नविंदर सिंह, धर्मबीर और प्रवीण धीमान की मौत हुई है जो शराब पीने से हुई है। पुलिस का कहना है कि गांव में किसी की भी जहरीली शराब से मौत नहीं हुई है। दो लोगों की मौत हुई है और वो अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन करते थे। बाकी की बीमारियों से हुई।
घर तक हो रही डिलीवरी
गांव की महिलाओं ने बताया कि गांव में 5-6 लोग अवैध रूप से शराब बेचते हैं, जो कि शराब को घर तक डिलीवरी करते हैं। पुलिस उन लोगों को लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है। इसके चलते गांव में आए दिन मौतें हो रही हैं।
ग्रामीणों ने ठेका बंद करने की शिकायत दी है। उसे एक्साइज विभाग को कार्रवाई के लिए दे दिया जाएगा। गांव में दो लोगों की अजैब सिंह व प्रवीण की अत्यधिक शराब पीने से मौत हुई है। जहरीली शराब पीने से मौत का कोई मामला सुहाना गांव में नहीं है। बाकी मौतें बीमारियों व हार्ट अटैक के चलते हुई है। मंगलवार को जिसकी मौत हुई है, उसके परिजनों ने शिकायत नहीं दी है।