Bollywood Horror Movies: ज्यादातर लोगों को हॉरर मूवी और हॉरर कंटेट देखना बेहद पसंद होता है। ऐसे में अगर साल कई हॉरर फिल्में पाइपलाइन में हैं जो रिलीज होने वाली हैं, लेकिन 90 दशक में रामसे ब्रदर्स की फिल्मों ने उस दौर में रातों की नींदे उड़ा दी थीं।
Bollywood Horror Movies: हमारे बीच ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनको हॉरर फिल्में देखना बेहद पसंद होता है। वे सभी तरह के हॉरर कंटेंट देखना पसंद करते हैं। ऐसे में बीते सालों में बॉलीवुड की कई हॉरर फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनको दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इसके अलावा आने वाले साल में भी ऐसी कई फिल्में हैं, जो पाइपलाइन में हैं। उम्मीद लगाई जा रही हैं कि ये फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज हो सकती हैं, जिनमें ‘छोरी 2’, ‘भूल भुलैया 3’, ‘स्त्री 2’ और ‘मुंजा’ जैसी बड़ी भूतिया फिल्में शामिल है, जिनकी रिलीज को लेकर हॉरर फिल्मों फैंस भी एक्साइटेड हैं, लेकिन इन फिल्मों में नजर आने वाले भूत या चुड़ैलें को देख फैंस कम ही डर पाते हैं।
हालांकि, एक दौर ऐसा भी था जब हॉरर फिल्मों के नाम से लोग कांप जाते थे और ये दौर था 90 दशक में हॉरर फिल्में बनाने वाले रामसे ब्रदर्स का, जिन्होंने बॉलीवुड को ऐसी-ऐसी हॉरर फिल्में दी हैं, जिनको देखने के बाद बड़ों से लेकर बच्चों तक की रातों की नींदें उड़ जाया करती थी और बच्चे डर से अपनी मां के पल्लू में छिप जाया करते थे। आज हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Bandh Darwaza
इस फिल्म में ड्रैकुला की कहानी को दिखाया गया है, जो ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ को भी मात देती है। रामसे प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में अरुणा ईरानी (Aruna Irani) भी मुख्य भूमिका में नजर आज आई थीं। फिल्म में अरुणा एक महिला के जरिए ड्रैकुला का बेटी को जन्म दिलाती है, जिसके बाद वो उसको पाने की पूरी कोशिश करती हैं। फिल्म में ड्रैकुला के किरदार से किसी भी रूह कांप जाया करती थी।
Purani Haveli
रामसे प्रोडक्शन में बनी दूसरी फिल्म ‘पुरानी हवेली’ सबसे पहले उस भूतिया हवेली को ही देखकर डर लगता है, जिसके इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती है। इस फिल्म में भूत का चेहरा देखने के बाद किसी भी चीख निकल जाया करती थी। फिल्म में दीपक पाराशर (Deepak Parashar) और अमिता नांगिया (Amita Nangia) मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।
Sannata
इस लिस्ट में फिल्म ‘सन्नाटा’ का नाम भी शामिल है, जो एक हॉरर मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्म थी। इस फिल्म में सारिका (Sarika), विनोद मेहरा (Vinod Mehra), हेलेन (Helen), बिंदिया गोस्वामी (Bindiya Goswami) और टुनटुन (Tuntun) जैसे बड़े कलाकार नजर आए थी। इस फिल्म की कहानी इतनी डरावनी थी कि किसी की भी नींदें उड़ा दे।
Dak Bangla
केशू रामसे के निर्देशन में बनी और साल 1987 में आई फिल्म ‘डाक बंगला’ में जीत (Jeet), मजहर खान (Mazhar Khan) और राजेंद्र नाथ (Rajendra Nath) जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के भूत को देखने के बाद किसी भी हवा गुल हो जाया करती थीं।
Veerana
साल 1988 में आई फिल्म ‘वीराना’ में अब तक सबसे खूबसूरत और बोल्ड चुड़ैल दिखाई गई है। फिल्म में हेमंत बिर्जे (Hemant Birje) और जैस्मीन (Jasmine) मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। जैस्मीन ने फिल्म में चुड़ैल का किरदार निभाया था। ये उस दौर की सबसे डरावनी फिल्म मानी जाती थी।