रेलवे दीपावली के बाद घर आए यात्रियों की वापसी के साथ ही छठ पूजा के लिए बिहार और पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिये हैं। जिससे लंबी दूरी करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। बता दें कि ट्रेनों में जगह और टिकट न मिलने से यात्री काफी परेशान है। जिसके बाद रेलवे ने यह फैसला लिया है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। दीपावली के बाद जहां दिल्ली सहित कई शहरों की ट्रेनों में बुधवार को मारामारी रही। वहीं छठ पर्व पर पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ट्रेनों में भी एक-एक सीट के लिए यात्री जेद्दोजेहद करते रहे। इस बीच रेलवे ने छठ पर्व को देखते हुए बिहार की स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं।
इन ट्रेनों के बढ़ाये गए हैं फेरे
- रेलवे ने 05303 गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल का फेरा दो दिसंबर तक
- 05304 महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल का फेरा चार दिसंबर तक
- 05063 छपरा-एलटीटी स्पेशल को एक दिसंबर, 05064 एलटीटी -सीवान स्पेशल को तीन दिसंबर
- 05065 गोरखपुर-नई दिल्ली स्पेशल को 29 नवंबर
- 05066 नई दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल को 30 नवंबर
- 05069 गोरखपुर-नई दिल्ली स्पेशल को 28 नवंबर, 05070 नई दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल को 29 नवंबर
- 05071 गोमती नगर-नई दिल्ली स्पेशल को 30 नवंबर
- 05072 नई दिल्ली-गोमती नगर स्पेशल को एक दिसंबर
- 05159 छपरा-नई दिल्ली स्पेशल को 25 नवंबर और 05160 नई दिल्ली-छपरा स्पेशल को 27 नवंबर तक बढ़ा दिया है।
बुधवार को लखनऊ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण यात्रियों की सीटें कंफर्म नहीं हो सकी।
पूर्वांचल के लिए चलेंगी सीधी बस सेवा
छठ पर्व पर होने वाली भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने भी तैयारी पूरी कर ली है। निगम पर लखनऊ से पूर्वांचल के लिए सीधी बसें चलाएगा। दिल्ली से ट्रेन से लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिए गोरखपुर, गाजीपुर, वाराणसी, बलिया, जौनपुर सहित कई क्षेत्रों के लिए बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। बसों का संचालन आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस अड्डों से होगा। निगम 20 नवंबर तक अतिरिक्त बसें चलाएगा।