दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नई आवासीय योजना के ई नीलामी के तहत अपना पंजीकरण करा लें। आइये जानते हैं कि मकानों की संख्या और नीलामी से लेकर पूरी प्रक्रिया।
Delhi Flats Scheme : हर किसी सपना होता है कि उसके पास भी देश की राष्ट्रीय राजधानी में एक फ्लैट या मकान हो। आपके घर खरीदने के सपने को पूरा करने के लिए दिल्ली में नई आवासीय योजना आ गई है। इस योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। ऐसे में आप बिना देरी किए फटाफट दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नई आवासीय योजना के ई नीलामी के तहत अपना पंजीकरण करा लें। आइये जानते हैं कि मकानों की संख्या और नीलामी से लेकर पूरी प्रक्रिया।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सुपर एचआईजी, पेंट हाउस से लेकर अन्य फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है। इस योजना के लिए 30 नंवबर से पंजीकरण शुरू हो गया है, जोकि 29 दिसंबर को शाम 6 बजे तक चलेगा। ई-नीलामी में रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को 29 दिसंबर तक ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट) भी जमा करनी है। इसके बाद अगले साल 5 जनवरी 2024 से ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी।
स्कीम में कितने फ्लैट हैं?
इस योजना के तहत द्वारका सेक्टर-14 में एमआईजी के 316 फ्लैट्स और लोकनायकपुरम में एमआईजी के 647 फ्लैट्स हैं। वहीं, द्वारका सेक्टर 19 बी में स्थित डीडीए कॉम्प्लेक्स में पेंटहाउस के 14, सुपर एचआईजी के 170 और एचआईजी के 946 फ्लैट्स खाली पड़े हैं। पंजीकरण करने वाले लोगों को एमआईजी के लिए 10 लाख, एचआईजी के लिए 15 लाख, सुपर एचआईजी के लिए 20 लाख, पेंटहाउस के लिए 25 लाख रुपये जमा करने पड़ेंगे।