Israel Hamas 2nd phase War Latest Update: हमास-इजराइल के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है। इस बीच 7 दिन के सीजफायर का ऐलान हुआ था। इस दौरान हमास ने इजराइल के 110 बंधकों को रिहा किया था।
Israel Hamas 2nd phase War Latest Update: इजराइल-हमास के बीच जंग एक बार फिर शुरू हो गई है। हालांकि इस जंग की शुरुआत एक बार फिर हमास ने की। हमास ने मध्य इजराइल पर 50 से ज्यादा राॅकेट दागे। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में इजराइली सेना के हमलों में 109 फिलिस्तीनियों के मारे जानें की खबर है। वहीं सैकड़ों बच्चे घायल हुए हैं। गाजा के राॅकेट से हमले के बाद राजधानी तेल अवीव में इजराइली डिफेंस फोर्सेज ने एक बैठक की। बैठक में तय किया गया कि गाजा में ऑपरेशन और तेज किए जाएंगे।
7 अक्टूबर से हमास और इजराइल के बीच जंग जारी है। जंग में अब तक 14 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास और बंधकों को नहीं छोड़ना चाहता था। इस कारण सीजफायर को आगे नहीं बढ़ाया जा सका है। इजराइल ने आरोप लगाया कि महिलाओं को रिहा नहीं किया गया। इधर सीजफायर की समाप्ति के बाद अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल से रवाना हो गए।
सीजफायर के बीच 1132 ट्रक राहत सामग्री गाजा पहुंची
बता दें कि 7 दिन के सीजफायर के दौरान हमास ने इजराइल के 110 बंधकों को रिहा किया है। सीजफायर के आखिरी दिन 8 बंधकों को रिहा किया गया। बदले में इजराइल ने 30 फिलिस्तीनियों को रिहा किया है। इसमें 22 बच्चे और 8 महिलाएं शामिल हैं। सीजफायर के बीच 1132 ट्रक मदद लेकर गाजा पहुंचे। रेड क्रिसेंट सोसायटी के अनुसार सीजफायर के दौरान गाजा में रोजाना 220 ट्रकों ने गाजा में प्रवेश किया। जंग के पहले 500 ट्रक मदद लेकर पहुंचे थे। हालांकि यह मदद वहां के लोगों के लिए नाकाफी है।
वहीं दूसरी ओर दुबई में चल रहे कोप-28 समिट इजराइल के प्रेसिडेंट इसाक हेर्जोग ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की। उधर हमास ने अपील की थी कि वे इजराइल को इस समिट में हिस्सा लेने से रोक दे।