Deepak Chahar Father Suffers Brain Stroke: दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर ब्रेन हेमरेज के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि उनके पिता की स्थिति बेहद गंभीर है। इसी वजह से वह बीच टूर्नामेंट से घर लौटे थे।
Deepak Chahar Father Suffers Brain Stroke: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 सीरीज के दौरान दीपक चाहर अचानक से घर लौट गए थे। इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया था कि चाहर को मेडिकल इमरजेंसी थी। इस वजह से उन्होंने बीच टूर्नामेंट से घर जाने का फैसला लिया है। उसके बाद हर कोई जानना चाहता था कि आखिर ऐसी क्या नौबत आ गई जो चाहर बीच सीरीज से घर लौट गए। अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब अब सामने आ गया है।
दीपक के पिता लोकेंद्र चाहर ब्रेन हेमरेज के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि उनके पिता की स्थिति बेहद गंभीर है। अलीगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। दीपक को जब अपने पिता के बारे में यह जानकारी मिली तो वह आनन-फानन में तुरंत अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें मस्तिष्क आघात हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बीमार होने से पहले लोकेंद्र चाहर एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। यहां अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं पिता के बारे में दीपक को जब जानकारी मिली तो उन्होंने बेंगलुरु एयरपोर्ट का रुख किया। यहां से उन्होंने दिल्ली के लिए फ्लाइट ली। राजधानी पहुंचने के बाद वह बाई रोड अलीगढ़ पहुंचे।
दीपक चाहर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
दीपक चाहर ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 38 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्हें 37 पारियों में 47 सफलता हाथ लगी है। वहीं बल्लेबाजी के दौरान वह 16 पारियों में 256 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।