मैथ्यू मिलर ने आगे कहा कि भारत सरकार के सीनियर लेवल अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से इस मामले की जांच करने का ऐलान किया है।
अमेरिका में खालिस्तानी आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की नाकाम हत्या की साजिश का मामला बढ़ता ही रहा है। कथित रूप से साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार भारतीय नागरिक को लेकर अमेरिका ने बड़ा बयान दिया है। यूएस ने भारत से कहा कि यह मुद्दा हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है और अब हमें भारत की जांच का इंतजार है। उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय उत्पीड़न का मामला है और ऐसे मामलों को हम सहन नहीं करते हैं, फिर चाहे भारत हो या अन्य कोई देश।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले की जांच कानून प्रवर्तन एजेंसी कर रही है। साथ ही इस मामले को यूएस की न्याय विभाग अदालत में पेश किया जा रहा है, इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा। हमने इस मामले को भारत के सामने भी उठाया है और उन्होंने जांच की बात कही है।
भारत की जांच का इंतजार
मैथ्यू मिलर ने आगे कहा कि भारत सरकार के सीनियर लेवल अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से इस मामले की जांच करने का ऐलान किया है। राज्य सचिव ने इस मुद्दों को अपने विदेशी समकक्ष के सामने भी रखा है और कहा कि हम इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं। इस पर उन्होंने (भारत) कहा कि हम इस मामले की गंभीरता से जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत की जांच रिपोर्ट के बाद आगे के कदम उठाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं
आपको बता दें कि इस मामले में मैथ्यू मिलर का सोमवार को बयान आया था। उन्होंने कहा था कि यूएस अंतरराष्ट्रीय उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करता है, यह बात पूरी दुनिया के लिए है। अगर किसी देश में ऐसा मामला होता है तो हम उसका पुरजोर विरोध करते हैं। यह बेहद की गंभीर मामला है और इसकी सूचना मिलते ही हमने भारतीय अधिकारियों के साथ बैठक की और इस मामले को अवगत करा दिया।