Tripti Dimri On Lick My Shoe Animal Scene: इन दिनों तृप्ति डिमरी ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर संग अपने इंटिमेट और बोल्ड सीन को लेकर ट्रोल हो रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने ‘लिक माय शू’ सीन पर बढ़ते विवाद को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Tripti Dimri On Lick My Shoe Animal Scene: ‘काला’, ‘बुलबुल’ और ‘लैला मजनू’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुकीं तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) हाल में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में नजर आ रही हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का जबरदस्त आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म में तृप्ति ने फिल्म में रणबीर के साथ इंटिमेट और बोल्ड सीन दिए हैं, जिसको लेकर एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर बनी हुई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने सीन को लेकर बात की।
एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में रणबीर संग अपने इंटिमेट और बोल्ड सीन को लेकर लोगों की नफरत और ट्रोलिंग पर हैरानी जताई है। एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा ‘उन्हें यह देख बहुत बुरा लगा’। तृप्ति ने अपने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, ‘उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है’। एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘बल्कि ‘एनिमल’ में ‘बुलबुल’ में किए गए रेप सीन के मुकाबले इंटिमेट सीन इतना भी चैलेंजिंग नहीं था’।
‘पहले कभी नहीं किया आलोचना का सामना’
तृप्ति डिमरी ने एक न्यूज पोर्टल के साथ इंटरव्यू में फिल्म में रणबीर के साथ अपने इंटिमेट सीन और लिपलॉक की आलोचना को लेकर बात करते हुए कहा, ‘इस सीन को काफी ट्रोल किया जा रहा है, जिसने मुझे परेशान कर दिया, क्योंकि मैं एक ऐसी इंसान हूं, जिसने कभी शायद ही ट्रोल्स का सामना किया हो’। एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘मैंने अपनी कुछ ही फिल्मों के लिए बहुत ही कम आलोचना का सामना किया है। इसलिए मैं इस बार हैरान रह गई, लेकिन मैंने शांति से बैठकर इसके बारे में सोचा’। इसके अलावा तृप्ति ने ‘जुते चाटने’ वाले सीन को लेकर भी अपनी बात रखी।
‘जूते चाटने’ वाले सीन पर बोलीं Tripti Dimri
‘एनिमल’ में एक डायलॉग है ‘लिक माय शू’, जिसको लेकर सोशळ मीडिया पर भी खूब बवाल मचा हुआ है। फिल्म के एक सीन में रणबीर, तृप्ति यानी जोया से ब्रेकअप करके जाता है, तब वो जोया से कहता है ‘लिक माय शू’। इस डायलॉग और सीन पर भी बवाल मचने के बाद एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, ‘इसकी वजह से मुझे मेरे एक्टिंग कोच की कही एक बात याद आ गई। उन्होंने कहा था, जो उनका भी गोल्डन रूल था- कभी भी अपने किरदार को जज मत करो’। एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘आप जो किरदार निभा रहे हैं आपका को-एक्टर जो किरदार निभा रहा है। वो सभी इंसान हैं’।