Vaishali RJD leader murder: पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपते ही आक्रोशित समर्थन एवं परिजनों ने महुआ ताजपुर पथ को जाम कर दिया।
अभिषेक कुमार, हाजीपुर: बिहार से लगातार आपराधिक घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, इस बार वैशाली जिले में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है जहां, देर रात बेखौफ बदमाशों ने कार से अपने घर लौट रहे राजद नेता सह पूर्व उप मुखिया मैनेजर सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी है।
परिजनों ने किया चक्का जाम
यह मामला महेश्वर थाना के मरोइ चौकी का है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपते ही आक्रोशित समर्थन एवं परिजनों ने महुआ ताजपुर पथ को जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस प्रशासन के आश्वासन और अपराधी की पहचान कर लिए जाने के दावों के बाद सड़क से जाम हटाया गया। इस दौरान लगभग 4 घंटे से ज्यादा समय तक सड़क को जाम रही।
वहीं, इस घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस द्वारा पहचान करने की बात भी कही जा रही है तथा अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी भी की जा रही है।
गिरफ्तारी के लिए लगातार की जा रही छापेमारी
इस मामले को लेकर वैशाली एसपी रवी रंजन कुमार ने बताया कि महिसौर थानान्तर्गत रात्रि मरूई चौक के समीप बहुआरा रोड पर दो अपराधियों के द्वारा मैनेजर सहनी पे०-राजु सहनी सा०-अजीजपुर चांद, थाना-महिसौर, जिला-वैशाली की गोली मारकर हत्या कर देने की घटना घटित हुई है। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
वहीं, इससे पहले राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले जमीन कारोबारी सत्येंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे।