Train Accident Video Viral: ट्रैक पर बैठा था, अचानक ट्रेन आ गई और उसकी सांसें अटक गई। उसके बाद जो हुआ, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, देखिए।
Train Passed Over The Agitator Video Viral: सोशल मीडिया पर 2 दिन से एक वीडिया काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स रेलवे पटरी पर लेटा हुआ है। अचानक ट्रेन आ जाती है, जिस देखकर वह घबरा जाता है। वह ट्रैक के बीचों-बीच लेट जाता है और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर जाती है। यह देखकर वहां खड़े लोग शोर मचाने लगते हैं। सभी को लगता है कि शख्स मर गया, लेकिन ट्रेन के गुजरते ही उसकी सांस में सांस आ जाती है। लोग भी चौंक जाते हैं, यह देखकर कि शख्स को खरोंच तक नहीं आई, लेकिन उसकी सांस जिस तरह अटकी हुई थी, उसकी जगह कोई और होता तो अटैक से मर जाता, लेकिन शख्स ने भी हिम्मत बनाए रखी। लोगों ने उसे पानी पिलाकर संभाला और प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना बिहार की राजधानी पटना की है। शहर के एक इलाके बिहटा में रेलवे संघर्ष समिति का आंदोलन चल रहा है। बिहटा-औरंगाबाद रेल परियोजना के लिए रेलवे संघर्ष समिति अरवल के कार्यकर्ता दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन पर जुटे थे। उन्होंने रेल ट्रैक जाम किया हुआ था। इस दौरान ट्रेन के आने का सिग्नल मिला तो सभी को होश उड़ गए। ट्रेन को आते देखकर प्रदर्शनकारी पटरी से हट गए, लेकिन एक प्रदर्शनकारी अड़ा रहा। साथियों ने उसे पटरी से हटने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। इतने में ट्रेन आ गई और उसके ऊपर से गुजर गई, लेकिन किस्मत से उसकी जान बच गई। लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों और लोगों ने इस घटना को चमत्मकार बताया।
वीडियो देखकर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किया
ट्रेन नंबर 82355 पटना छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस अचानक अप मेन लाइन पर आ गई थी, जबकि रेलवे को बताया गया था कि समिति के सदस्य विरोध स्वरूप ट्रैक ब्लॉक करेंगे। इसके बावजूद ट्रेन आ गई। इसे स्टेशन मास्टर की लापरवाही बताकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं वायरल वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि भाई, किस्मत से जान बच गई, वरना ट्रेन से आजतक कौन बच पाया है। एक यूजर ने लिखा- भगवान का चमत्कार है, जो अकसर हो जाते हैं। एक यूजर ने प्रदर्शनकारियों को सलाह दी कि इस तरह के रिस्क न लिया करें। एक फायदे के लिए जान जोखिम में डालना सही बात नहीं। वहीं एक यूजर ने रेलवे पर आरोप लगाया कि अधिकारियों की लापरवाही कइयों की जान ले लेती।