Rajasthan CM Candidate Controversy: राजस्थान में चुनाव परिणाम आए 6 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक भाजपा सीएम उम्मीदवार तय नहीं कर पाई। ऐसे में कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा। आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
Rajasthan CM Candidate Controversy: राजस्थान में सीएम का नाम तय करने को लेकर भाजपा आलाकमान ने पर्यवेक्षकों को नियुक्त कर दिया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े आज जयपुर पहुंचेंगे। जहां वे कल विधायक दल की बैठक लेंगे। बैठक के बाद सीएम के नाम की घोषणा कर सकते हैं। इस बीच सीएम उम्मीदवार तय करने में हो रही देरी को लेकर आज सुबह कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि परिणाम आए 7 दिन हो चुके हैं और ये लोग अभी तक सीएम तय नहीं कर पाए हैं और ये अपने आपको अनुशासित पार्टी कहते हैं।
एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कार्यवाहक सीएम गहलोत ने कहा कि अगर कांग्रेस नहीं करती तो चिल्लाते ये लोग पता नहीं क्या-क्या बोल देते। गोगामेड़ी की हत्या हुई तो मैंने केंद्र को लिखकर दिया कि हमें एनआईए जांच से कोई आपत्ति नहीं है। ये स्वयं को अनुशासित कहते हैं लेकिन 7 दिन हो गए हैं अब तक सीएम का नाम तय नहीं कर पाए हैं। सीएम ने कहा कि ये लोग हम पर आरोप लगाते हैं हमारी पार्टी में बिखराव है हमारी पार्टी टूटी हुई है।
भाजपा ने झूठा प्रचार कर जीता चुनाव
भाजपा ने तीन राज्यों में सरकार बना ली है। लेकिन तीनों राज्यों में अभी तक सीएम का उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाए हैं। भाजपा ने यह चुनाव ध्रुवीकरण करके जीता है। चुनाव में कन्हैयालाल को लेकर आ गए। चुनाव सीएम का हो रहा था लेकिन पीएम मोदी यहां प्रचार करने आए। उन्होंने राहुल गांधी पर व्यक्तिगत हमले बोले। भाजपा वाले झूठा प्रचार करके चुनाव जीते हैं। इन्होंने धार्मिक मुद्दे उठाकर चुनाव जीता है। अब इनकी पोल जनता के सामने खुलेगी। हमारी सरकार ने जनता को इतनी शानदार योजनाएं दी। उन पर कोई चर्चा नहीं की। हमारी योजनाओं की कमियों पर उन्होंने बात तक नहीं की।
कांग्रेस देगी पूरा सहयोग
सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा की सरकार को हमारी शुभकामनाएं। वे हमारी योजनाओं को आगे बढ़ाएं। उन्होंने जो वादे जनता से किए हैं उन्हें पूरा करें। हमारी ओर से पूरा सहयोग सरकार को रहेगा।