Ranbir Kapoor Vs Shahrukh Khan: एनिमल सीधा शाहरुख खान की दो बड़ी फिल्में पठान और जवान को टक्कर दे रही है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर तगड़ी बहस चल रही है कि रणबीर कपूर ने एक्टिंग में शाहरुख खान को मात दे दी है।
Ranbir Kapoor Vs Shahrukh Khan: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल इन दिनों खूब चर्चा में है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को लेकर हर दिन कुछ न कुछ नया निकलकर सामने आ रहा है। कभी किसी सीन को लेकर तो कभी गाने का अर्थ तो कभी एनिमल का एंटी मुस्लिम कनेक्शन। सभी के बीच में अच्छी बात यह है कि फिल्म सीधा शाहरुख खान की दो बड़ी फिल्में पठान और जवान को टक्कर दे रही है। एनिमल की धुआंधार कामयाबी ने रणबीर कपूर को सीधा बड़े भारतीय सुपरस्टार की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर तगड़ी बहस चल रही है कि रणबीर कपूर ने एक्टिंग में शाहरुख खान को मात दे दी है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर यह बहस क्यों हो रही है और इसपर हमारी क्या राय है।
रणबीर, शाहरुख से बेहतर?
संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल में रणबीर कपूर को बहुत ही खतरनाक विलेन के रूप में पेश किया है। हालांकि बॉबी देओल की एक्टिंग भी जोरदार है और दोनों ने ही दर्शकों को अपनी ओर सिनेमाघरों में खींचा है। यही वजह है कि 12 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब सोशल मीडिया पर दो बड़े सितारों रणबीर कपूर और शाहरुख खान को लेकर बहस शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि रणबीर कपूर हर तरीके से शाहरुख खान से बेहतर अभिनेता है।
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तुलना
सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि रणबीर शाहरुख खान की स्वदेश, कभी खुशी कभी गम, वीर जारा, देवदास जैसी फिल्मों में बेहतर किरदार निभा सकते हैं, लेकिन शाहरुख संजू, तमाशा, रॉकस्टार और एनिमल जैसी फिल्मों में रोल नहीं निभा सकते। इसपर कई लोगों का कहना है कि दोनों एक-दूसरे के समान भी नहीं हैं। एक शख्स ने पूछा कि क्या रणबीर अंजाम में शाहरुख का किरदार निभा सकते हैं। इसी तरह लोगों ने कई अन्य फिल्मों को लेकर भी दोनों की तुलना की है।
निराधार है यह तुलना
दोनों की तुलना पर हमारा यह मानना है कि दोनों सितारे अपनी-अपनी जगह बेहतर हैं। शाहरुख खान दिग्गज अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने करियर में तकरीबन 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वहीं रणबीर कपूर 25 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं। तो अगर आपको संजू पसंद आती है तो आपको डर भी देखनी चाहिए, या फिर अगर आपको अजब प्रेम की गजब कहानी में रणबीर अच्छे लगे हैं तो आपको शाहरुख की हर वो रोमांटिक फिल्में देखनी चाहिए जिसने लोगों को मोहब्बत करना सिखाया है। हम शाहरुख और रणबीर में से किसी को कम नहीं आंक रहे लेकिन दोनों की तुलना सही नहीं है, यह तो वही बात हो जाएगी कि आलिया भट्ट की तुलना हम ऐश्वर्या राय से करें।