Delhi Signature bridge Auto stunt accident traffic police action: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सिग्नेचर ब्रिज स्टंट मामले में ऑटो वाले के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। पुलिस ने शख्स के ऊपर 32 हजार रुपए का जुर्माना और उसका ऑटो जब्त कर लिया है।
Delhi Signature bridge Auto stunt accident traffic police action: सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था। जिसमें एक शख्स दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो रिक्शा से स्टंट कर रहा था, इस दौरान उसकी टक्कर साइकिल सवार शख्स से हो जाती है और वह मौके से फरार हो जाता है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ था और लोगों ने आरोपी शख्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की थी। इसी कड़ी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लेते हुए ऑटो ड्राइवर का 32,000 रुपए का चालान काटा है। साथ ही ऑटो को भी जब्त कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से चालान का फोटो भी शेयर किया है।
वीडियो हुआ था वायरल
दिल्ली पुलिस ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो से स्टंट करने के मामले में कार्रवाई की गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया है, उस पर कई धाराओं में 32 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही ऑटो को भी जब्त किया गया है।
साइकिल सवार को मारी थी जोर की टक्कर
बता दें कि पुलिस ने जिस मामले में ऑटो को जब्त कर 32 हजार रुपए का चालान काटा है। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। जिसे किसी शख्स ने बाइक से रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में एक शख्स ऑटो के बाहर लटक कर जोखिम भरे स्टंट करता नजर आया। वह कभी अपने हाथ को बाहर निकालता है तो कभी पैरों को। साथ ही ड्राइवर भी ऑटो का लापरवाही से चलाता है। इसी दौरान सिग्नेचर ब्रिज पर साइकिल से जा रहे एक शख्स से उसकी जोर की टक्कर होती है, जिससे साइकिल सवार जमीन पर गिर जाता है और ऑटो वहां से तेजी से फरार हो जाता है। अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।