CM Nitish Kumar Varanasi Rally Cancelled: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लोकसभा चुनाव का बिगूल फूंकने की तैयारी कर रहे सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। उनकी सरकार के मंत्री ने प्रशासन और काॅलेज प्रबंधन पर जमकर निशाना साधा है।
CM Nitish Kumar Varanasi Rally Cancelled: यूपी के काशी में 24 दिसंबर को जेडीयू की ओर से एक रैली का आयोजन किया जाना था। रैली को बिहार के सीएम नीतीश कुमारी संबोधित करने वाले थे। इस रैली के जरिये नीतीश कुमार यूपी में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाले थे। लेकिन जेडीयू की रैली खटाई में पड़ती नजर आ रही है। क्योंकि काॅलेज प्रशासन ने रैली की करने की परमिशन नहीं दी है।
रैली रद्द होने से बिफरे जेडीयू नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन के दबाव में आकर काॅलेज प्रबंधन रैली रद्द की है। वहीं काॅलेज प्रशासन ने कहा कि रैली को लेकर ना तो अभी तक जेडीयू और ना ही उनके मंत्री अनुमति मांगी है। काॅलेज ने स्पष्ट किया है कि न तो जिला प्रशासन की ओर से अनुमति मांगी गई और ना ही जेडीयू पार्टी की ओर से ऐसा कोई आवेदन आया है। ऐसे में ये खबर बिल्कुल झूठी और निराधार है।
बेवजह तूल दिया जा रहा यह मामला
वहीं काॅलेज प्रबंधक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि हमारे पास जेडीयू के कुछ कार्यकर्ता आए थे। हमनें उन्हें यह मैदान दिखाया था। वहीं कुछ दिक्कतों के बारे में भी बताया था। हमारी ओर से कोई मनाही नहीं है। वहीं शर्मा ने आगे कहा कि रैली को मना करने का सवाल ही नहीं पैदा होता क्योंकि यहां पहले भी कई पार्टियों की ओर से रैली कर चुकी है। ऐसे में बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है।
कांग्रेस से खफा है नीतीश कुमार
बता दें कि नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन इंडिया के बड़े घटक दलों में से एक हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसा लग रहा है कि अब उनका मूड बदल गया है वे गठबंधन में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। पिछले दिनों 5 राज्यों के चुनावी नतीजे जारी होने के बाद कांग्रेस ने दिल्ली में एक बैठक बुलाई थी जिसमें वे शामिल नहीं हुए थे। इससे पहले उन्होंने पटना में कम्यूनिस्ट पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस को गठबंधन की चिंता नहीं हैं। वे केवल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। उनके कारण गठबंधन के दूसरे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इंडिया गठबंधन की आखिरी बैठक मुंबई में हुई थी।