भदोही : (सोहैब आलम) हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने गत दिनों सऊदी सरकार के निर्देश पर भारत के आजमीन ए हज के लिए हज 2024 पर जाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर, 2023 घोषित की है।
ध्यान रहे कि हज फॉर्म भरने के लिए उम्र की कोई कैद नहीं है, अलबत्ता फॉर्म भरने में श्रेणी के मुताबिक फॉर्म को रखा गया है, इसलिए उम्र की पाबंदी को हटाते हुए गाइडलाइंस और सर्कुलर जारी कर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है । बगैर मेहरम के महिलाएं जिनकी आयु 45 वर्ष हो, को भी ऑनलाइन हज फॉर्म भरने की सहुलत हज कमिटी ऑफ इंडिया ने दी है। आजमीन ए हज के पास ऑनलाइन हज फॉर्म का आवेदन करने पर पासपोर्ट 31 जनवरी 2025 तक वैलिड रीडेबल पासपोर्ट का होना अनिवार्य बताया गया है।
ध्यान रहे कि ऑनलाइन हज आवेदन परिक्रिया 4 दिसंबर 2023 से शुरू हो कर 20 दिसंबर 2023 तक चलेगी। आजमीन ए हज पांच का एक ग्रुप बना कर या फिर एक या दो का ग्रुप बनाकर हज फॉर्म भर सकते हैं। याद रहे कि फॉर्म की डाउनलोड कॉपी, दस्तखत और फोटो और दीगर कागज़ात के साथ राज्य हज कमेटी लखनऊ को जमा करना होगा।