Maharashtra Boy Stabs Friend: जरा-सी बात पर नाबालिग इतना आग बबूला हो गया कि उसने अपने नाबालिग दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया। विवाद पुलिस तक पहुंचा, जानिए क्यों किया गया अटैक?
Boy Stabs Friend for Not Responding Phone Calls: आजकल के युवाओं में सब्र नाम की चीज नहीं है। जरा-सी बात होते ही ऐसे आग बबूला हो जाते हैं कि बस मार ही देंगे। छोटी-छोटी बातों पर भड़क जाते हैं। गाली गालौज करना, हाथ उठाना, झल्लाना आम बात हो गई है। बच्चों से लेकर युवाओं तक में बहुत ज्यादा गुस्सा आने की प्रवृत्ति देखी जा रही है, जो कई बार अपराध होने का कारण भी बन जाती है। ऐसा ही कुछ 16 साल के एक नाबालिग लड़के के साथ हुआ, जिसने जरा-सी बात पर गुस्से में आकर अपने ही दोस्त के कंधे और सीने में चाकू घोंप दिया। हालांकि समय रहते लड़के को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचा ली गई, लेकिन नाबालिग ने ऐसा कदम क्यों उठाया? आखिर ऐसा क्या हो गया था, पुलिस की पूछताछ में उसने खुद विवाद की वजह बताई। घटना महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर की है।
फोन नहीं उठाने पर भड़क गया था आरोपी
घायल की पहचान छत्रपति संभाजीनगर निवासी आदर्श इंगले के रूप में हुई। फोन कॉल नहीं उठाने पर दोस्त ने उस पर जानलेवा हमला किया। घायल ने पुलिस को बताया कि वह अपने नए दोस्तों के साथ घूम रहा था। इस बीच दोस्त का फोन आ गया, जिसके बारे में पहले उसे पता नहीं चला। जब उसने फोन देखा, कुछ देर हो चुकी थी। उसने सोचा कि फ्री होकर कॉल करेगा, लेकिन इससे पहले ही दोस्त आ गया और आग बबूला होते हुए झगड़ा करने लगा। वह फोन कॉल नहीं उठाने की वजह पूछते हुए गाली गालौज करने लगा। उसके साथियों ने उसे रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इस बीच उसने चाकू निकालकर उसके कंधे और सीने में घोंप दिया। वह घायल होकर गिर गया और दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहीं हमलावर दोस्त मौके से फरार हो गया।
बाल सुधार गृह भेजा गया हमलावर दोस्त
छत्रपति संभाजीनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि घायल आदर्श के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है। होश आने पर आदर्श के बयान दर्ज किए गए। उसके दोस्तों से भी पूछताछ की गई तो आरोपी दोस्त के बारे में पता चला। उसे गिरफ्तार करके जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।