Uttar Pradesh News : बरेली जिले के फरीदपुर इलाके में स्थित छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज के प्रिसिंपल ने कड़ाके की सर्दी में बच्चों को सजा दी।
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के एक सहायता प्राप्त सरकारी स्कूल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। सर्दी के मौसम में ऐसे भी लोग नहाने से दूर भागते हैं, लेकिन कुछ छात्रों को न नहाना भारी पड़ गया। बिना नहाए स्कूल गए 5 छात्रों को प्रिसिंपल ने ऐसी सजा दी है कि वो थर-थर कांपने लगे। प्रिंसिपल ने खुद ही इस घटना का वीडियो बनाया। सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे देखकर आप भी कहेंगे आखिर कैसे कोई स्कूल प्रिंसिपल अपने बच्चों को ऐसी सजा दे सकता है।
यह घटना बरेली जिले के फरीदपुर इलाके में स्थित छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज की है। इस कॉलेज के प्रिंसिपल का नाम रणविजय सिंह है। सुबह की सभा होने के बाद प्रिंसिपल ने कहा कि कौन-कौन नहाकर नहीं आया है। बिना नहाए आने वालों में 5 छात्रों की पहचान हुई। इसके बाद प्रिंसिपल ने पांचों मासूम छात्रों को सजा दी और कड़ाके की ठंड में पंपिंग सेट (ट्यूबवेल) में नहला दिया।
प्रार्थना सभा के बाद होती थी छात्रों की जांच
प्रिंसिपल की ओर से प्रार्थना सभा के दौरान सभी छात्रों के ड्रेस, जूते, नाखून आदि चेक किए जाते हैं। इस दौरान प्रिंसिपल ने पाया कि 5 छात्र बिना नहाए स्कूल आए हुए हैं। इसके बाद उन्होंने कॉलेज परिसर के पंपिंग सेट को चालू करवाया और पांचों छात्रों को ड्रेस उतारकर नहाने के लिए कहा। इसके बाद पांचों छात्र बिना कपड़ों के पंपिंग सेट में उतरे और ठंडे-ठंडे पानी से नहाया।
बिना कपड़े पंपिंग सेट में छात्रों को नहलाया
पंपिंग सेट में नहाते वक्त ये मासूम बच्चे कांप रहे थे। इस दौरान प्रिंसिपल ने एक वीडियो भी बनाया और फिर छात्रों को कहा कि अब वे नहाकर ही स्कूल आएं। बरेली पहाड़ से सटा हुआ जिला है. ऐसे में वहां ज्यादा सर्दी पड़ती है। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल ने जब छात्रों को नहाने की सजा थी, उस वक्त बरेली का पारा 18 डिग्री सेल्सियस था।