Jammu-Kashmir News : जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को उलटे पांव लौटने को मजबूर कर दिया।
Jammu-Kashmir News : पाकिस्तान की तरफ से आए दिन जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की कोशिश की जाती है, लेकिन भारतीय सेना हर बार इस हरकतों को नाकाम कर देती है। इसी क्रम में पाकिस्तान से आए 4 आतंकियों ने एक बार फिर सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश की। इस पर बार्डर पर तैनात सुरक्षा बलों के जवानों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। इसके बाद भारतीय सेना की मुस्तैदी देखकर दहशतगर्द साथी की लाश को लेकर उलटे पांव लौट गए। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है।
इंडियन आर्मी की व्हाइट नाइट कोर ने शनिवार को एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि खौर और अखनूर के आईबी सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे नाकाम कर दिया गया। इस सेक्टर में 22-23 दिसंबर की रात को 4 आतंकियों की संदिग्ध गतिविधि देखने को मिली। इस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इसके बाद आईबी सेक्टर के पास आतंकियों को मारे गए साथी की लाश को घसीटते हुए देखा गया, ये पूरी घटना कैमरे में भी कैद हो गई है। इस बीच यह खबर आ रही है कि इस गोलीबारी में एक नहीं बल्कि दो आतंकी मारे गए हैं, लेकिन अभीतक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
तीन लोगों की मिली लाश
जम्मू के पुंछ में शुक्रवार की शाम को तीन लोगों के शव बरामद किए गए। आतंकी हमले वाली जगह पर ये तीनों शव मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जिन 6-7 लोगों को पूछताछ के लिए उठाया था, उसी में से ये तीनों लोग बताए जा रहे हैं।
पुंछ और राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
आपको बता दें कि आतंकियों ने गुरुवार को राजौरी-पुंछ हाइवे पर अचानक से भारतीय सेना पर हमला बोल दिया था। इस घटना में सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे, जबकि दो जवान घायल हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। इसे लेकर पुंछ और राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बाधित कर दी गई हैं। जमीन के साथ-साथ आसमान से भी आतंकियों की तलाश की जा रही है।