Bhopal News: सीएम मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई का आदेश दिया है। इसके बाद से राजधानी भोपाल में पुलिस एक्शन में हैं।
Bhopal News: एमपी में सोमवार को मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हुआ। राजभवन में 28 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस बीच मोहन यादव ने सीएम बनने के बाद पहली बैठक में किए गए फैसलों पर अमल करना शुरू कर दिया है। सीएम मोहन यादव ने शपथ लेने के बाद तेज आवाज में बजने वाले लाउस्पीकर के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की बात की थी।
राजधानी भोपाल में पुलिस प्रशासन ने 619 जगहों से तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर हटाए है। वहीं 356 धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज कम करवाई गई है। भोपाल के 34 थाना क्षेत्र में 462 धार्मिक स्थलों पर बैठक कर प्रशासन की ओर से नियमों को समझाया गया। इसके अलावा लाउडस्पीकर और डीजे पर नजर रखने के लिए 8 दल भी बनाए गए हैं।
नये साल पर 100 से अधिक डीजे की मांग
नये साल पर हुड़दंगियों से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। इस बार देर रात तक हुड़दंग करने वाले और अराजक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। नये साल को लेकर प्रशासन की सख्ती का असर भी नजर आ रहा है। शहर में हर रोज 6-7 डीजे संचालक अनुमति लेने पहुंच रहे हैं।
इस बार शहर में 100 से अधिक जगहों पर न्यू ईयर को लेकर डीजे की डिमांड है। इसके अलावा प्रशासन ने आम लोगों की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-2730395 जारी किया है। वहीं पुलिस प्रशासन का दावा है कि इस बार शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।