Hardik Pandya Ruled Out Injury Update: हार्दिक पांड्या की इंजरी पर ताजा अपडेट आया है और वह अगली सीरीज से बाहर हो गए हैं। आईपीएल 2024 को लेकर भी अपडेट मिला है।
Hardik Pandya Injury Update: भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लगी चोट के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। पिछले कुछ दिनों से अब उनकी वापसी को लेकर अटकलें ज्यादा लगने लगी हैं। इसी बीच कुछ-कुछ अपडेट आ रहे थे कि वह आईपीएल 2024 से भी बाहर हो जाएंगे तो कुछ रिपोर्ट कह रही थीं कि अफगानिस्तान सीरीज से पहले वह फिट हो जाएंगे। लेकिन अब जो ताजा मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है उसके अनुसार हार्दिक पांड्या अब अफगानिस्तान सीरीज से बाहर हो गए हैं।
IPL 2024 को लेकर अपडेट?
कुछ दिनों पहले तक खबरें थीं कि हार्दिक पांड्या मार्च के अंत से मई के अंत तक (संभवत:) होने वाले आईपीएल 2024 से भी बाहर रहेंगे। लेकिन अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि हार्दिक अफगानिस्तान सीरीज से जरूर बाहर हुए हैं लेकिन वह आईपीएल 2024 तक हर हाल में फिट हो जाएंगे। गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या का वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए फॉलो थ्रू में पैर मुड़ गया था। इसके बाद उनके एंकल में लिगामेंट टीयर हुआ था।
कौन करेगा कप्तानी?
हार्दिक की गैरमौजूदगी में लगातार सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे थे। लेकिन अब सूर्या भी साउथ अफ्रीका सीरीज में चोटिल हो गए। उनका भी अफगानिस्तान सीरीज में खेलना लगभग नामुमकिन है। ऐसे में अब सवाल है कि कौन करेगा इस सीरीज में कप्तानी। कुछ रिपोर्ट्स केएल राहुल का नाम ले रही हैं तो कुछ का कहना है कि रोहित शर्मा की बतौर कप्तान वापसी होने वाली है। क्योंकि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेले हैं। मगर आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिपोर्ट्स में रोहित को बीसीसीआई द्वारा कप्तानी की पहली च्वॉइस बताया जा रहा था। फिर वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी सीरीज भी है तो अगर रोहित की वापसी होती है तो यह कोई हैरानी भरी बात नहीं होगी।
11 से 17 जनवरी तक होगी सीरीज
भारत और अफगानिस्तान के बीच यह सीरीज 11 से 17 जनवरी तक भारतीय सरजमीं पर ही होनी है। पहला मुकाबला मोहाली, दूसरा इंदौर और तीसरा बेंगलुरु में होना है। इस सीरीज के लिए अभी टीम का स्क्वॉड सामने नहीं आया है। कप्तान पर पेंच जरूर फंसा है लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल की भी टी20 टीम में वापसी होती है या नहीं यह भी देखने वाली बात होगी। यह दोनों खिलाड़ी भी रोहित के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से नहीं खेले हैं।