Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया को अभी तक 241 रनों की लीड मिल चुकी है।
Australia vs Pakistan Test Match: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ बहुत मजबूत हो चुकी है। पाकिस्तान के लिए यहां से वापसी करना काफी कठिन है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों की लीड मिल चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में अभी तक 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिया है। ऐसे में पाकिस्तान को जीत के लिए बड़ा लक्ष्य मिलने वाला है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पहले मैच में हार के बाद पाकिस्तान इस मुकाबले में वापसी कर पाता है या फिर नहीं।
मिचेल मार्श ने खेली कमाल की पारी
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मिचेल मार्श ने कमाल की पारी खेली है। उन्होंने 96 रनों का अहम योगदान दिया है। हालांकि वह अपने शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने टीम को एक मजबूत शुरुआत दी थी। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी अर्धशतकीय पारी खेली है। वह अपना अर्धशतक पूरा करते ही पवेलियन लौट गए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी खिलाड़ी कमाल नहीं दिखा सका है। ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज 10 से कम के स्कोर पर आउट हो गए हैं। ऐसे में दूसरी पारी में कंगारू टीम के खिलाड़ियों का बल्ला भले ही नहीं चल सका हो, लेकिन पहली पारी में बड़ा स्कोर करने के कारण फिलहाल ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाया था।
पाकिस्तान के लिए होगा बड़ा लक्ष्य
पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट झटके हैं। इसके अलावा मीर हमजा ने भी 3 विकेट चटकाए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 187 रन पर 6 विकेट हो गया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पास अभी ही 241 रनों की लीड हो चुकी है, ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया 100 रन के करीब और बना देता है, तो पाकिस्तान के लिए 350 के आसपास का टारगेट बहुत बड़ा टारगेट हो जाएगा। पाकिस्तान आसानी से इस टारगेट को हासिल नहीं कर पाएगा।