Women Fight Video Viral: अचानक महिला ने दूसरी महिला को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद सभी महिलाएं आपस में भिड़ गईं। लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ है।
Telangana Women Fight Video Viral: चलती बस में अचानक महिलाएं आपस भी भिड़ गईं। सभी ने एक दूसरे को खूब थप्पड़ मारे। एक दूसरे के बाल नोचे और गाली गलौज की। इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो तेलंगाना का है। जहीराबाद से संगारेड्डी आ रही RTC की बस में महिलाओं में मारपीट हो गई। कांग्रेस सरकार द्वारा महिलाओं को फ्री बस सर्विस दी गई है। ऐसे में बस का उपयोग करने वाली महिलाओें की संख्या भी बढ़ गई है। बस में भीड़ बढ़ी तो सीट को लेकर महिलाओं के बीच विवाद हो गया, जिसके चलते उनमें खूब मारपीट हुई। किसी ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। करीब 30 सेकेंड के वीडियो क्लिप में महिलाएं एक दूसरे हाथापाई करतीं और एक दूसरे के बाल नोचती नजर आ रही हैं।
बच्चा न करे परेशान, मां ने निकाला देसी जुगाड़
घर में छोटे बच्चे हों, लेकिन उन्हें कोई संभालने वाला न हो तो मां के लिए रसोई या बाथरूम में काम करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन एक मां ने रसोई में काम करते वक्त बच्चे को अपने सामने रखने का ऐसा जुगाड़ निकाला कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। मां को रसोई में काम करना था तो उसने नीचे चटाई बिछाकर बच्चे को उस पर बिठाया। साथ ही दुपट्टे के एक छोर से बच्चे को बांधा और दूसरे छोर को अपनी कमर से बांध दिया। इससे महिला रसोई में आराम से अपना काम करती रही और बच्चा भी उसकी नजरों के सामने रहा। वह उसे संभाल पाई। इस बीच महिला का पति आ गया तो उसने पत्नी के इस देसी जुगाड़ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mishti_island नामक अकाउंट पर अपलोड किया गया है।
भगवान राम के गाने पर डांस करते स्कूली बच्चे
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूली बच्चे भगवान राम पर बने एक भक्ति गीत पर डांस करने दिख रहे हैं। साथ में उनका ट्यूटर भी डांस कर रहा है। इस डांस वीडियो को बागेश्वर धाम महाराज के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पैरोडी फैन वाले अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करके पोस्ट में कैप्शन लिखा गया है कि सुंदर ही नहीं, अति सुंदर। फूहड़ता से भरे अश्लील डांस से तो अच्छा है कि स्कूलों में बच्चों को धार्मिक और देशभक्ति वाले गानों पर डांस करना सिखाया जाएगा। सिर्फ 30 सेकेंड के इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं और जयश्री राम का नारा लगाकर प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।