IIT-BHU Molestation Case: आईआईटी-बीएचयू मामले में आरोपियों ने कई अहम खुलासे किए हैं। जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद भोपाल चले गए थे।
IIT-BHU Molestation Case latest Update: IIT-BHU में बीटेक की छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने कल 3 आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने कल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। तीनों आरोपी भाजपा की आईटी सेल के पदाधिकारी थे। वारदात के 3 दिन बाद ही तीनों आरोपियों ने शहर छोड़ दिया था। आरोपियों ने बताया कि कैंपस में छात्र-छात्राओं के विरोध प्रदर्शन के बाद वे काफी डर गए थे।
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे करीब रोज कैंपस जाया करते थे। घटना वाली रात यानी 1 नवंबर को वे तीनों नाटी इमली के लक्खा मेला देखकर निकले। इसके बाद उन्होंने जमकर शराब पी। फिर वे टहलने के लिए बीएचयू कैंपस पहुंचे। इसके बाद रात करीब 1ः30 लड़की अपने दोस्त के साथ टहलती दिखी। इस दौरान डांटकर पीड़िता के दोस्त को भगा दिया और फिर उससे जोर-जबरदस्ती करने लगे। हालांकि तीनों ने रेप की बात स्वीकार नहीं की।
पुलिस ने खंगाले 300 से अधिक सीसीटीवी
वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक किए। 5 नवंबर को पुलिस को बुलेट पर तीनों का फुटेज मिला। जब यह फुटेज पुलिस ने पीड़िता को दिखाए उसने आरोपियों की पहचान कर ली। आरोपियों की पहचान होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। तीनों आरोपी भाजपा की आईटी सेल के पदाधिकारी भी है। ऐसे में तीनों आरोपियों को एमपी में पार्टी के सोशल मीडिया का काम मिल गया। इसके बाद तीनों भोपाल चले गए। एमपी में चुनाव संपन्न होते ही तीनों आरोपी वापस बनारस लौटे तो पुलिस ने उन्हें 30 दिसंबर को पकड़ लिया।
यह है मामला
बता दें कि 1 नवंबर की रात को आईआईटी-बीएचयू कैंपस में अपने मित्र के साथ जा रही छात्रा से बुलेट पर आए तीन लड़कों ने गन पाॅइंट पर कपड़े उतरवाकर वीडियो बना लिया। इतना ही नहीं तीनों ने उसे किस किया और जान से मारने की धमकी दीं इसके बाद डरी सहमी छात्रा जैसे-तैसे हाॅस्टल पहुंची और अगले दिन लंका थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। मामले में कमिश्नर ने एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया। मामले में पीएमओ की ओर से रिपोर्ट मांगी गई थी। इसके बाद सीएम योगी ने पुलिस कमिश्नर से बात कर कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबंद करने को कहा था।