Jodhpur Police New Year Celebration: राजस्थान के जोधपुर में नए साल का जश्न मनाने के लिए अनूठी पहल की गई। लोग लाइनों में नजर आए, जानिए क्यों?
Rajasthan Jodhpur Police New Year Celebration: नया साल 2024 शुरू हो गया है। नए साल के पहले दिन की शुरुआत लोग अपने-अपने तरीके से करते हैं, लेकिन राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने नए साल पर एक अनूठी पहल की। जोधपुर पुलिस ने साल के पहले दिन लोगों को दूध पिलाया। पुलिस ने भामाशाहों के सहयोग से शहर के प्रमुख चौराहे पर आमजन को दूध पिलाया और नया साल मनाते हुए शराब का सेवन नहीं करने की अपील की। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल सिंह लखावत से बताया कि नववर्ष पर शराब की बजाय दूध पीने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। जहां-जहां दूध का स्टाल लगाया गया, वहां-वहां भारी भीड़ नजर आई। कुछ लोग तो मौके पर दूध पीने के साथ-साथ बाल्टी ओर केतली लेकर नजर जाए, जिसमें डलवाकर लोग दूध अपने घर भी ले गए।
देश के अन्य शहरों में ऐसे मनाया गया नया साल
कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में नए साल का स्वागत करने के लिए उमड़े लोगों ने जमकर डांस किया। चेन्नई में भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन देर रात तक चला। लोगों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए जमकर डांस किया। कामराज सलाइ और मरीना बीच पर लोग जश्न में डूबे दिखे। आईटी सिटी बेंगलुरू में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के जोश को संडे ने दोगुना बना दिया। एमजी रोड पर हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने जी भरकर मस्ती की और एक दूसरे को न्यू ईयर विश किया। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी देर रात तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन चला। शहर के दिल हजरतगंज में डीजे की धुन पर लोग थिरकते दिखे। देसी और विदेशी सैलानियों के पसंदीदा स्पॉट गोवा में शानदार आतिशबाजी के साथ साल 2024 का वेलकम हुआ। ओडिशा के भुवनेश्वर और कर्नाटक के हुबली में भी जमकर आतिशबाजी हुई।
हैदराबाद और आंध्र प्रदेश में आम लोगों के साथ पुलिसवालों ने भी नया साल सेलिब्रेट किया। हैदराबाद पुलिस कमिश्नर और आंध्र प्रदेश डीजीपी ने केक काटकर सहयोगी पुलिसकर्मियों को नए साल की बधाई दी। झारखंड की राजधानी रांची में फराय लाल चौक इलाके में हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने नए साल का स्वागत किया। जम्मू कश्मीर में कड़कड़ाती ठंड के बावजूद न्यू ईयर का जश्न अपने शबाब पर रहा। नए साल के मौके पर नागपुर पुलिस ने ट्रैफिक रूल फॉलो करने की अनोखी पहल की। पुलिसकर्मियों ने लोगों को फूल देकर ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की अपील की। दिल्ली के झंडेवालान स्थित मां के मंदिर में नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ नजर आई। लोगों ने नए साल के मौके पर आयोजित विशेष आरती में शिरकत करके खुशहाली की कामना की।