दानिश आज़मी
भिवंडी : मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों की महिलाएं जहां भी काम करें उन्हें उचित सम्मान दिया जाना चाहिए और घर में भी उनका सम्मान होना चाहिए उन्होंने कहा कि अपने रीति रिवाज के अनुसार ही नारी की पूजा की जाती है एक महिला को मातृत्व का उपहार मिलता है हम उन्हें नारी शक्ति के रूप में पूजते हैं हम सभी भारत को अपनी मां के रूप में देखते हैं उस महिला के साथ कोई अन्याय नहीं होगा जिसे हम भारत माता के रूप में संदर्भित करते हैं उन पर अत्याचार नहीं किया जाना चाहिए। आज इस बात पर सभी समाज को विशेष ध्यान देने की जरूरत है और यही सावित्रीबाई फुले को सच्चा अभिवादन है। यह उदगार है भिवंडी महानगर पालिका आयुक्त अजय वैद्य के गत रोज़ वह सावित्रीबाई फुले जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में वह बोल रहे थे।इस अवसर पर भिवंडी मनपा के अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाडे, विट्ठल डाके, उपायुक्त मुख्यालय दीपक झिंजाड़, समाज कल्याण उपायुक्त प्रणाली घोंगे, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अरुंधति भालेराव, चिकित्सा अधिकारी डॉ. बुशरा सैयद, भिवंडी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. उज्वला बरदापुरकर आदि उपस्थित रहे। मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने कहा कि भारतीय संस्कृति नारी का सम्मान करने वाली संस्कृति है उन्हों ने पौराणिक संदर्भ देते हुए नारी के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि आज कई महिलाएं अलग-अलग जगहों पर अच्छे से काम कर रही हैं महानगर पालिका में काम करने वाली महिलाएं भी विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा काम कर रही हैं विशेष रूप से चिकित्सा विभाग में कई महिलाएं अच्छा काम कर रही हैं चार महिला अधिकारी आज पूरे चिकित्सा विभाग को संभाल रही हैं अजय वैद्य ने कहा कि यह बधाई का विषय है कि चिकित्सा विभाग और सफाई विभाग में बस्तियों और नागरिकों के बीच काम करने वाली ऐसी अच्छी महिला कर्मचारियों को इस अवसर पर सम्मानित किया जा रहा है। सावित्रीबाई फुले जयंती के इस अवसरअवसर पर डॉ. अरुंधति भालेराव ने नारी जीवन पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें एक महिला के जन्म से लेकर उसके बुढ़ापे तक उसके जीवन के विभिन्न पड़ावों की यात्रा को अवसर पर आधारित गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है उपायुक्त प्रणाली घोंगे ने कार्यक्रम की शुरुआत किया और जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने धन्यवाद ज्ञापन दिया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग के प्रमुख प्रकाश वेखंडे और उनके सहयोगियों ने कड़ी मेहनत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में आयुक्त अजय वैद्य ने पुष्पांजलि अर्पित कर सावित्रीबाई फुले का अभिनंदन किया।
जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं का सम्मान ही सावित्रीबाई फुले को सच्चा अभिवादन है : अजय वैद्य
Leave a comment
Leave a comment