Bangladesh Election Violence: आग की वजह से कंप्यूटर, टैबलेट, फर्नीचर समेत कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स जलकर खाक हो गए। अब इस स्कूल को मतदान केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
Bangladesh election 2024 Violence fire to polling station school: बांग्लादेश में चुनाव से पहले जबर्दस्त हिंसा शुरू हो गई है। ट्रेन में आग लगाने के बाद उपद्रवियों ने मतदान केंद्र और स्कूल में भी आग लगा दी है। यहां गाजीपुर के एक मतदान केंद्र और स्कूल को आग के हवाले कर दिया गया। यह घटना तब हुई है जब देश में 7 जनवरी को आम चुनाव के लिए मतदान होने हैं। जिस स्कूल में आग लगाई गई है उसका इस्तेमाल चुनाव में मतदान केंद्र के रूप में किया जाना था। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। वहीं चुनाव से पहले सेना तैनात की गई है।
बीडी न्यूज़ 24 डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल के प्रिंसिपल उस्मान अली ने बताया कि वायरलेस गेट क्षेत्र में टी एंड टी आदर्श हाई स्कूल में शनिवार सुबह करीब 2:30 बजे आग लग गई। घटना की सूचना स्थानीय अग्निशमन केंद्र को दी गई। अधिकारी इसे आगजनी की घटना बता रहे हैं। आग की वजह से कंप्यूटर, टैबलेट, फर्नीचर समेत कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स जलकर खाक हो गए। खबर है कि आग लगने की घटना के बाद अब इस स्कूल को मतदान केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
उपद्रवियों ने ट्रेन में लगाई आग
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार रात को उपद्रवियों ने एक ट्रेन में आग लगा दी जिसमें 4 लोगों की जलकर मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। आगजनी की यह घटना राजधानी ढ़ाका के गोपीबाग इलाके में हुई। जिस ट्रेन में आग लगाई गई उसका नाम बेनापोल एक्सप्रेस था। आग ट्रेन के 4 डिब्बों तक फैल गई थी।
विपक्षी दलों का क्या है आरोप
बांग्लादेश में होने वाले चुनाव का वहां की विपक्षी पार्टियां बहिष्कार कर रही हैं। उनका आरोप है कि शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएगा। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली पार्टी ने चुनावों का बहिष्कार करने की घोषणा की है। इसके अलावा अन्य दलों ने भी चुनाव का बहिष्कार किया है।