Team India Double Loss After Historical Win in Capetown: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका सीरीज का अंत गुरुवार को केपटाउन में ऐतिहासिक टेस्ट जीत के बाद किया था। यह मुकाबला टीम इंडिया ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद महज 5 सेशन यानी दो दिन के अंदर ही जीत लिया था। इस जीत के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग दोनों में नंबर 1 स्थान का सुख भी मिला। लेकिन कुछ ही घंटों के अंदर या कहें दो दिन के अंदर टीम को दो बड़े झटके लगे और इस ऐतिहासिक जीत का मजा फीका हो गया।
पहला झटका
केपटाउन टेस्ट जीतने के एक दिन के अंदर ही टीम इंडिया को सबसे पहले आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में अपना पहला स्थान गंवाना पड़ा। टेस्ट की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार दो मैच जीतने के बाद इस स्थान को भारत से छीन लिया। यानी टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत का मजा 24 घंटों के अंदर ही फीका पड़ गया।
दूसरा झटका
फिर शनिवार की सुबह-सुबह जब भारतीय फैंस कम से कम WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने की खुशी के साथ थे तो ऑस्ट्रेलिया ने यह स्थान भी छीन लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सीरीज के तीसरे टेस्ट में मात दी। सिडनी टेस्ट 8 विकेट से जीतने के बाद मौजूदा टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भी ऑस्ट्रेलिया टॉप टीम बन गई और यहां भी भारत को नंबर 2 पर खिसकना पड़ गया।
अब टीम इंडिया को अपना अगला टेस्ट 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेलना है। वहीं इधर टी20 क्रिकेट पर फोकस ज्यादा होने वाला है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम कम से 2-3 हफ्तों के लिए नंबर 1 स्थान पर बनी रहेगी। हालांकि, वनडे व टी20 में भारतीय क्रिकेट टीम अभी भी रैंकिंग में टॉप पर काबिज है।