Horrific Road Accident in Rajasthan: राजस्थान के सीकर में एक भयानक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर भी मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए है।
Horrific Road Accident in Rajasthan: राजस्थान के सीकर में एक भयानक सड़क हादसा हो गया है। लक्ष्मणगढ़ तहसील में हाईवे पर 2 कारों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर भी मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। दोनों कारों के बीच की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस को मिले 2 पहचान- पत्र
लक्ष्मणगढ़ के DSP ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि तहसील के हाईवे पर 2 गाड़ियां आपस में बुरी तरह टकरा गई हैं। जानकारी के मिलते है कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे में 6 लोग मौके पर मृत मिले और 5 लोग घायल मिले, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान का पता लगाया जा रहा है। हादसे का शिकार हुए कार से पुलिस को 2 पहचान-पत्र मिले हैं, जिनमें से एक मौलासर जिले के नागौर का है और दूसरा सीकर जिले का है।
मुख्यमंत्री ने श्रीराम से जल्द ठीक करने की दुआ
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक ट्वीट करते हुए इस हादसे को लेकर दुख प्रकट किया और मृतकों के आत्मा की शांति के लिए दुआ की। इसके अलावा उन्होंने हादसे में घायल लोगों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। साथ ही भगवान श्रीराम से घायलों के जल्दी करने की दुआ भी की।