India Air Strike On Pakistan : दुनिया में पाकिस्तान एक ऐसा मुल्क है, जिसे कोई भी आंख दिखा दे रहा है। एक बार फिर पाक के अंदर एयर स्ट्राइक की गई है।
India Air Strike On Pakistan : पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देने से बाज नहीं आ रहा है। पाक खुलेआम तो किसी देश से मुकाबला करने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में वह आतंकियों को भेजकर पड़ोसियों को परेशान करता है। इस पर मुल्कों ने भी उसे सबक सिखाने का मन बना लिया है। अचानक से आज फिर क्यों चर्चा में 26 फरवरी 2019 का वो दिन आ गया है, जिस दिन भारत ने पाकिस्तान में ‘तबाही’ मचाई थी।
ईरान ने मंगलवार की रात को पाकिस्तान में अचानक से एक के बाद एक कई मिसाइलें दाग दीं। ईरान की यह एयर स्ट्राइक बलूचिस्तान में स्थित आतंकी समूह जैश अल-अदल के ठिकानों पर की गई है। पाकिस्तान ने भी माना है कि ईरान द्वारा अटैक किया गया है। इस हमले में दो बच्चों की मौत हो गई है और कई आतंकी ठिकाने भी तबाह हो गए हैं। इस पर भारत की एयर स्ट्राइक की चर्चा होनी जरूरी है। वो दिन भी पाकिस्तान के लिए काली रात थी।
भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में किया था हमला
करीब पांच साल पहले 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला कर दिया था, जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे। इस पर भारत ने पाकिस्तान से बदला लेने का ठाना और करीब 12 दिनों के बाद 26 फरवरी 2019 को बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। भारतीय एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने सीमा पार किया और बालाकोट में स्थित आतंकियों के ठिकानों पर जमकर बम बरसाए थे।
भारत की एयर स्ट्राइक से थर-थर कांप रही थी पाक सरकार
एयर स्ट्राइक के दौरान भारत का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे इंडियन एयरफोर्स के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के इलाके में पहुंच गए थे। भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान की इमरान सरकार थर-थर कांप रही थी। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान ने 48 घंटे के अंदर भारतीय जवान अभिनंदन को छोड़ने की घोषणा कर दी थी। ऐसे में ईरान के हवाई हमले से भारत की एयर स्ट्राइक की याद फिर ताजा हो गई है।