Chilling Weather Impact On Animals: ठंड ने इतना सितम किया है कि लोगों के साथ-साथ जानवर भी ठिठुर गए। इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
UP Weather Impact Monkey Entered Into Commissioner Office: शीत लहर और घने कोहरे से देशभर के लोगों के हाड़ ही नहीं कांप रहे, बल्कि जानवर भी ठिठुर रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश में देखने का मिला, जब एक बंदर ठंड से ऐसे ठिठुरा कि वह कानुपर में कमिश्नर ऑफिस के दफ्तर में घुस गया। इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात यह रही कि बंदर सीधा हीटर के आगे जाकर बैठ गया।
बंदर को देखकर कमिश्नर ऑफिस में मौजूद दारोगा अशोक कुमार गुप्ता और अन्य पुलिस कर्मी भी चौंक गए। उन्होंने भी बंदर को पुचकारते हुए उसे पानी पिलाया। खाने को केला दिया। कुर्सी पर ठीक से बिठाया। हीटर को उसके सामने इस तरह व्यवस्थित किया कि उसे आंच लगती रहे, लेकिन उसके बाल न जलें। इस दौरान दफ्तर में मौजूद पुलिस कर्मियों की जिंदादिली भी देखने को मिली, जिन्होंने जानवर को ठंड से बचने में मदद की।
हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही
बता दें कि इन दिनों देश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। जहां लोग सड़कों पर अलाव सेंकते नजर आते हैं। वहीं दफ्तरों-घरों, स्कूलों-कॉलेजों में लोग हीटर तापते दिखते हैं। वहीं ठंड के असर से जानवर भी अछूते नहीं हैं। जिन लोगों को जानवरों को पालने का शौक है, वे तो जानवरों का ठंड से बचाव कर लेते हैं, लेकिन उन जानवरों का क्या, जिन्हें खुले में, सड़कों पर जिंदगी बितानी पड़ती है, क्योंकि इंसानों की तरह हर जानवर घर के अंदर या आश्रयघर में तो नहीं रह सकता। ऐसे में इंसानों को अपना फर्ज निभाना चाहिए, जैसे कानपुर पुलिस अफसरों ने निभाया।
4 से 5 दिन ठंड खूब सताएगी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 से 5 दिन पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। दिन में धूप निकल सकती है, लेकिन ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा। शीत लहर चलने से ठिठुरन का अहसास होगा। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।