BSP Meeting On Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती भी एक्टिव हो गई हैं। इसे लेकर बसपा की मीटिंग में रणनीति तैयार की गई है।
BSP Meeting On Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज हो गई हैं। यहां इंडिया गठबंधन का फॉर्मूला एक सीट, एक उम्मीदवार फेल हो गया है। चुनावी मैदान में अब भाजपा के खिलाफ दो उम्मीदवार उतरेंगे, एक इंडिया गठबंधन का तो दूसरा बहुजन समाज पार्टी (BSP) का। लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा की शनिवार को एक बड़ी बैठक हुई है।
मायावती ने बसपा मुख्यालय पर यूपी और उत्तराखंड के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई थी। इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान मायावती ने सभी को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी।
नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिए गए जरूरी निर्देश
बसपा की बैठक में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधित दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ें। साथ ही जनता को बसपा सरकार में किए गए कार्यों के बारे में अवगत कराएं।
लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी बीएसपी
आपको बता दें कि यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने पिछले दिनों अपने जन्मदिन के मौके पर किसी भी पार्टी से गठबंधन करने से इनकार कर दिया था और उन्होंने अकेले ही यूपी में लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि गठबंधन से बसपा को नुकसान पहुंचता है। इस पर लोकसभा चुनाव में बसपा एकला चलो की राह पर चलेगी।