ndia vs England: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 2 दिन पहले तक भी इंग्लैंड के एक खिलाड़ी को वीजा नहीं मिल पा रहा है। फैंस इस पर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले एक विवाद खड़ा हो गया है। इग्लैंड के खिलाड़ी शोएब बशीर को अभी भी भारत का वीजा नहीं मिल पाया है। सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने वाला है, लेकिन अभी तक इंग्लिश क्रिकेटर भारत नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर यह खबर सुर्खियां बटोर रही है। फैंस शोएब बशीर को लेकर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। बता दें कि शोएब बशीर पाकिस्तानी मूल के रहने वाले हैं। ऐसे में फैंस कमेंट कर रहे हैं कि खिलाड़ी को पाकिस्तानी मूल का होना भारी पड़ रहा है। इसी कारण से उन्हें वीजा नहीं मिल रहा है।
शोएब बशीर को वीजा नहीं मिलने के कारण वह फिलहाल यूएई में ही रुके हुए हैं। ईसीबी ने इसको लेकर बीसीसीआई से मदद मांगी है और खिलाड़ी को जल्द से जल्द वीजा देने की मांग की है। ईसीबी ने उम्मीद जताई है कि खिलाड़ी को आज शाम तक वीजा मिल जाएगा। शोएब बशीर को वीजा नहीं मिलने पर इंग्लैंड के बाकी सभी खिलाड़ी रविवार को ही भारत पहुंच चुके हैं, लेकिन शोएब अभी भी यूएई में ही फंसे हैं। जयेश अंडे नाम के एक यूजर्स ने खिलाड़ी को वीजा नहीं मिलने पर कहा कि पाकिस्तानी होना अब किसी गुनाह से कम नहीं लग रहा है। इसके अलावा अनसीन अनकट नाम के एक यूजर्स ने कहा कि जिसके-जिसके नाम पर पाकिस्तान का धब्बा लगा होगा, उसका यही हाल होगा।
एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि नाम के साथ अगर पाकिस्तान का नाम जुड़ेगा, तो वीजा मिलने में और अधिक समय लगेगा। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है। भारत आज तक इस मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। ऐसे में इंग्लैंड के लिए इस मैदान पर भारत को हरा पाना आसान नहीं होगा।