1992 बैच के एक आईएएस अधिकारी ने दावा किया है कि उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस पर जश्न मनाया था। इस दौरान जय श्री राम के नारे लगे थे।
IAS Officer Manisha Patankar Mhaiskar Recalls Celebration Babri Demolition In Mussoorie: अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन किया गया। इसे लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है। इसी दौरान, 1992 बैच के एक आईएएस अधिकारी ने दावा किया कि मसूरी में प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने अपने कई सहयोगियों के साथ बाबरी मस्जिद विध्वंस का जश्न मनाया था, जिस पर उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था।।
‘जीवन पूर्ण चक्र में आ गया है’
उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा पाटनकर म्हैसकर (IAS Officer Manisha Patankar Mhaiskar) ने रविवार को फेसबुक पर ‘जय श्री राम’ के बाद लिखा कि जीवन पूर्ण चक्र में आ गया है। इस दौरान उन्होंने विध्वंस की गई मस्जिद स्थल पर राम मंदिर के उद्घाटन का जिक्र किया।
जय श्री राम के लगे नारे
मनीष पाटनकर ने लिखा- 6 दिसंबर 1992 को मसूरी में बहुत ठंड पड़ रही थी। 1992 बैच के आईएएस अपने फाउंडेशन कोर्स में थे। धीरे-धीरे अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बाबरी मस्जिद विध्वंस की खबरें आने लगीं। हमने बैठक बहुत सावधानी के साथ आयोजित की थी। मै नागपुर से जुड़ी हुई हूं। इसलिए मुझे निमंत्रण देने के लिए अच्छा माना गया। बैठक स्थल पर कुछ आईएएस जय श्री राम का नाम लगा रहे थे। मुझे याद है कि उस दिन मैंने एक पूरा केसर पेड़ा खाया था। अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को जो भी हुआ, वह बहुत सकारात्मक, बहुत शक्तिशाली और बहुत शुभ चीज की शुरुआत थी।
लीक हुईं जश्न की तस्वीरें
आईएएस अधिकारी ने बताया कि उनके जश्न की तस्वीरें लीक हो गईं, जिस पर प्रतिभागियों को नोटिस जारी किया गया। उन्होंने अपने पोस्ट को यह कहते हुए समाप्त किया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर उन्होंने केसर का पेढ़ा खाया था।
पति को मिठाई खिलाते फोटो की शेयर
अपने संदेश के साथ मनीषा ने एक फोटो भी शेयर की, जिसमें वे अपने पति मिलिंद को मिठाई खिला रही हैं। मिलिंद 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे आईआईटी मुंबई के छात्र रहे हैं।