Viral Video EVM Found Chandauli Shop: इस वीडियो के वायरल होते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया और इसकी और जांच शुरू की गई।
Viral Video EVM Found Chandauli Shop: उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक परेशान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग एक दुकान से EVM मशीन ले जाते में दिख रहे हैं। इसे दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक स्थानीय दुकान से 300 EVM मशीन पकड़ी गई है। इस वीडियो के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी।
प्रशासन के संज्ञान में वीडियो
पोस्ट होते ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, कुछ ही समय में इस वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो को Gurjar नाम के एक X हैंडल पर शेयर किया गया। वीडियो को अब तक 72 हजार 500 लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम ने इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए। उन्होंने इसकी जानकारी वायरल वीडियो के कमेंट में दी।
वायरल वीडियो की सच्चाई
जानकारी देने के कुछ देर बाद ही जिलाधिकारी निखिल टीकाराम ने वायरल वीडियो के कमेंट में ही प्रकरण की जांच के परिणाम भी बताए। डीएम टीकाराम ने बताया कि वीडियो की जांच पूरी हो गई है। जांच के परिणाम सामने आ गए हैं, यह वीडियो साल 2019 के लोक सभा चुनाव के दौरान का है। इन VVPAT (EVM) मशीनों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में शिफ्ट किया गया था। इस दौरान किसी भी तरह का कोई अनियमित कार्य नहीं किया गया।