Bihar Cabinet Minister Department: बिहार में सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा फाइनल हो गया है। बिहार सरकारने इसका नोटिफिकेशन जारी किया है। बताया जा रहा है कि जदयू और भाजपा के बीच विभागों को लेकर सहमति बनने के बाद यह राज्यपाल के पास भेजा गया था। बता दें बीजेपी ने सीएम को इसे लेकर एक लिस्ट सौंपी थी। जिस पर बैठक में मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति जताई थी।
राज्यपाल ने लगाई फाइनल लिस्ट पर मुहर
सूत्रों के अनुसार सीएम नीतीश कुमार ने विभागों के बंटवारे को लेकर फाइनल लिस्ट राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को भेजी थी। जिस पर राज्यपाल ने इस पर अपनी मुहर लगाई। जिसके बाद अब कैबिनेट सचिवालय की तरफ से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। जानकारी के अनुसार नई सरकार में राज्य का महत्वपूर्ण वित्त विभाग भाजपा की झोली में गया है। बता दें बिहार में सीएम समेत कुल 9 विधायकों ने शपथ ली है। नए बनाए गए मंत्रियों को एक से अधिक विभाग दिए गए हैं।
भाजपा कोटे के तीन मंत्री ही रहेंगे
जानकारी के मुताबिक भाजपा कोटे के तीन मंत्री ही रहेंगे। जिसमें दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पहले ही शपथ ले चुके हैं। इसके अलावा प्रेम कुमार को मंत्री बनाया गया है। इन तीनों में ही भाजपा कोटे में जाने वाले सभी विभाओं को बांटा गया है। दोनों डिप्टी सीएम को आधा दर्जन से अधिक विभाग दिया गया है। जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम के पास वित्त विभाग, नगर विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, विधि विभाग समेत अन्य विभाग रखे गए हैं। बता दें जेडीयू कोटे से विजय चौधरी, बिजेन्द्र प्रसाद यादव और श्रवण कुमार को मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा विधायक संतोष सुमन और निर्दलीय सुमित सिंह को भी मंत्री बनाया गया है।