Virat and Rohit Replacement: भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने वाले 2 खिलाड़ी टीम इंडिया को मिल चुके हैं।
Virat and Rohit Replacement: भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम की बोझ अपने कंधों पर लेकर आगे बढ़ रहे हैं। रोहित और विराट दोनों ऐसे दिग्गज हैं, जिसकी कमी टीम इंडिया को हमेशा खल सकती है। जिस दिन ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम से सन्यास ले लेंगे, उस दिन भारत के आधे फैंस क्रिकेट देखना भी छोड़ सकते हैं, इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रोहित और विराट की फैन फॉलोइंग भारत में कितनी अधिक है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक चिंता यह भी सताती है कि जब रोहित शर्मा और विराट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, तब टीम की जिम्मेदारी कौन उठाएगा। टीम को जब भी जरूरत पड़ेगी साथ देने के लिए मैदान पर कौन खड़ा रहेगा।
कोहली ने किया था सचिन को रिप्लेस
भारतीय क्रिकेट फैंस की चिंता जायज भी है। क्यों कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भारतीय टीम को आसानी से दोबारा नहीं मिल पाएंगे। एक पल था जब सचिन तेंदुलकर का दौर था। उस समय पूरी दुनिया सचिन की दिवानी थी। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों में फैंस सचिन को खूब पसंद करते थे। ऐसे में उस समय भी क्रिकेट फैंस को ऐसा लग रहा था कि जब सचिन संन्यास ले लेंगे, तो भारत के लिए उनकी जिम्मेदारी कौन निभाएगा। इसके बाद विराट कोहली ने सचिन की जगह टीम की जिम्मेदारी अपने मजबूत कंधों पर ले ली और पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है।
भारत में एक से बढ़कर एक दिग्गज
अब जब विराट कोहली और रोहित शर्मा के भी संन्यास लेने की बात चल रही है, तो फैंस को एक बार फिर से वही सवाल खाए जा रही है। फैंस को भी चिंता करने की कोई बात नहीं है, भारतीय टीम को भविष्य के रोहित शर्मा और विराट कोहली मिल चुके हैं। इसमें कोई आशंका नहीं है कि विराट और रोहित जैसे दिग्गज भारत में बार-बार पैदा नहीं लेते हैं, लेकिन अंडर 19 विश्व कप में इन 2 खिलाड़ियों ने ऐसा प्रदर्शन कर दिखाया है कि उन्हें फ्यूचर के विराट और रोहित बताया जाने लगा है। सोशल मीडिया पर फैंस बोल रहे हैं कि भारतीय टीम को भविष्य के रोहित-विराट मिल गए हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये दोनों खिलाड़ी।
कौन हैं फ्यूचर के रोहित-विराट
भारत ने अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह सेमीफाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक हुआ, लेकिन आखिरकार भारत ने विरोधी टीम को 2 विकेट से शिकस्त दे दी। इस मैच में भारत के कप्तान उदय सहारन ने कप्तानी पारी खेली और आखिरी तक टीम का साथ दिया। सहारन ने इस दौरान 124 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली। सहारन ने ऐसे पल में रन बनाया जब भारत के लिए जीत मुश्किल लग रही थी। इसके अलावा एक अन्य खिलाड़ी सचिन दास ने भी महज 95 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली और भारतीय टीम को अहम मुकाबले में जीत दिलाया।
मुशीर खान का शानदार प्रदर्शन
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा एक और खिलाड़ी मुशीर खान हैं जो इस पूरे विश्व कप टूर्नामेंट में कमाल की पारी खेल रहे हैं। मुशीर अकेले ही भारत को कई मुकाबले जीता चुके हैं। जब भारत का कोई भी बल्लेबाज साथ नहीं देता है, तब मुशीर भारत के लिए अकेले खड़े हो जाते हैं और टीम इंडिया को जीत की मंजिल तक पहुंचाते हैं। अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से साफ कर दिया है कि भारत में कभी भी दिग्गजों की कमी नहीं होने वाली है। एक दिग्गज संन्यास लेंगे तो अगले उनकी जगह लेने के लिए तैयार रहते हैं।