Abhishek Ghosalkar Murder: पुलिस के अनुसार अभी तक की जांच में यह बात सामने आई कि जिस पिस्टल से घोसालकर की हत्या की गई, वह अमरेंद्र मिश्रा की है।
Abhishek Ghosalkar Murder: मॉरिस के बॉडीगार्ड अमरेंद्र मिश्रा को शनिवार को बोरीवली मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। 13 फरवरी तक पुलिस उससे हत्याकांड के बारे में पूछताछ करेगी। वहीं, कोर्ट से बाहर निकलते हुए मिश्रा मीडिया को देखकर चिल्लाने लगा। उसका कहना था कि उसे इस पूरे मामले में फंसाया जा रहा है। वह निर्दोष है और उसके साथ अन्याय हो रहा है।
मॉरिस पर हत्या, रेप समेत अन्य कई मामले दर्ज हैं
जानकारी के अनुसार मुंबई के दहिसर इलाके में 8 फरवरी को पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घोसालकर उद्धव ठाकरे ग्रुप से संबंध रखता था। पुलिस के अनुसार घोसालकर को मॉरिस नोरोन्हा ने अपने दफ्तर में बुलाया और यहां एक के बाद एक उस पर कुल पांच गोलियां दागकर उसकी हत्या कर दी थी। मॉरिस और घोसासलकर के बीच राजनीतिक दुष्मनी थी। मॉरिस पर हत्या, रेप समेत अन्य कई मामले दर्ज है। उसे शक था कि रेप का मुकदमा घोसालकर ने ही साजिश कर उस पर दर्ज करवाया है।
क्या मिश्रा ने पैसों के लिए दी थी मॉरिस को पिस्टल
पुलिस के अनुसार अभी तक की जांच में यह बात सामने आई कि जिस पिस्टल से घोसालकर की हत्या की गई, वह अमरेंद्र मिश्रा की है। अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि क्या मिश्रा ने पैसों के चलते अपनी लाइसेंसी पिस्टल मॉरिस को तो नहीं दी थी? इसके अलावा मॉरिस और घोसालकर के बीच ऐसे क्या विवाद थे जिससे इस पूरे हत्याकांड की पटकथा लिखी गई। पुलिस ने पीड़ित और आरोपियों के परिजनों से भी इस मामले में पूछताछ की है। मॉरिस और मिश्रा के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले गए हैं। बताया जा रहा है कि इस पूरे हत्याकांड का फेसबुक लाइव किया गया। पुलिस वीडियो फुटेज से साक्ष्य एकत्रित करी रही है|