Madhya Pradesh Budget 2024: वित्त मंत्री ने कहा कि फिलहाल अभी कोई नई योजना शुरू नहीं की जाएगी, इसके साथ ही राज्य में सभी योजनाएं चलती रहेंगी।
Madhya Pradesh Budget 2024: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज सदन में भाजपा के मोहन यादव सरकार द्वारा अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। यह मोहन सरकार का पहला बजट है। मोहन सरकार के अंतरिम बजट को लेकर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कुछ खास बातें कही हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट के लेखानुदान में सभी योजनाओं के लिए खास प्रावधान है। प्रदेश में आगले 4 महीनों तक सभी योजनाएं यथावत चलती रहेंगी, इसके ही लेखानुदान लाया जा रहा है। फिलहाल, अभी कोई नई योजना शुरू नहीं की जाएगी। राज्य में मोदी की गारंटी पूरी हो रही है।
अंतरिम बजट में क्या होगा खास?
वित्त मंत्री के बयान के अनुसार आज सदन में पेश होने वाले इस अंतरिम बजट में सिर्फ पुरानी योजनाओं के लिए फंड आवंटित किया जा रहा है। बता दें कि मोहन सरकार का यह बजट 1 लाख करोड़ का होगा। इसमें किसी तरह की कोई नई सरकारी योजना की घोषणा नहीं की जाएगी। यह बजट सिर्फ 4 महीनों के लिए है, लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद जून-जुलाई के मॉनसून सत्र में मोहन सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी। जानकारी के अनुसार, मोहन सरकार के अंतरिम बजट का खास फोकस पुरानी योजनाओं चलाना, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल सेक्टर को डेवलपमेंट करने पर होगा।
पूरी होगी मोदी की गारंटी
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास की तर्ज पर मध्य प्रदेश में स्टेट लेवल पर आवास स्वीकृत किए जाएंगे। इसके लिए योजना के तहत पात्रों को आवास निर्माण के लिए किस्तों में 2 लाख रुपये दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जनमन योजना के लिए भी नए मद खोले जा सकते हैं।