Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding Updates: रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इससे पहले दोनों की शादी को लेकर अपडेट्स आने शुरू हो गए हैं।
Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड के क्यूट लव बर्ड्स रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) इन दिनों अपनी शादी करे लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद यह कपल 21 फरवरी को पति-पत्नी बनने जा रहा है। इससे पहले शादी से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ रही हैं। रकुल और जैकी ने अपनी शादी का वेन्यू विदेश से भारत में कर लिया है। उनकी शादी को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं और इससे जुड़ी और छोटी-बड़ी जानकारी को जानना चाहते हैं।
गोवा के आलीशान होटल में होगी शाही शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल प्रीत और जैकी की शादी में परिवार के अलावा क्लोज फ्रेंड्स शामिल होंगे। दोनों गोवा में सात-फेरे लेंगे लेकिन इससे पहले उनकी शादी के फंक्शन का आयोजन होगा, जिसकी थीम से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल और जैकी गोवा के आलीशान होटल में शादी करेंगे। दोनों की शादी बिल्कुल शाही अंदाज में होगी।
रकुल और जैकी ने अपनी शादी के लिए जिस लग्जूरियस होटल को चुना है उसका नाम आईटीसी ग्रैंड होटल है, जिसमें कई लग्जरी रूम हैं। यहां एक रात की कीमत 40 हजार से 19 हजार के बीच है। दोनों ने अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए गेस्ट की लिस्ट तैयार कर ली है, जिसमें करीबी लोग और दोनों परिवार वाले शामिल होंगे।
इस थीम पर होंगे शादी के फंक्शन
रकुल और जैकी की शादी के फंक्शन 20 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। 20 फरवरी को दिन में मेहंदी की रस्म होगी और शाम को संगीत पार्टी रखी जाएगी। शादी में शामिल होने वाले एक गेस्ट ने खुलासा किया कि मेहंदी में कार्निवल वाइब बनाने से लेकर पेस्टल टोन चुनने तक हर फंक्शन के लिए एक अलग थीम रखी जाएगी। गेस्ट ने यह भी बताया कि रकुल और जैकी दोनों ही समंदर के शौकीन हैं इसलिए उन्होंने शादी के लिए गोवा को चुना है।
दोनों की ईको फ्रेंडल होगी शादी
इसके बलावा रकुल और जैकी ने अपनी शादी ईको फ्रेंडली करने का प्लान बनाया है। दोनों अपनी शादी की खुशियों को सेलिब्रेट करने के साथ ही प्रकृति का भी पूरा ख्याल रखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने शादी में आने वाले गेस्ट्स को सिर्फ ई-इनविटेशन कार्ड भेजा है। इसके अलावा शादी में कोई भी पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे। दिलचस्प बात ये है कि रकुल और जैकी अपनी शादी में पेड़ भी लगाने वाले हैं।