Sarfaraz Khan Father Reaction on Test Debut: सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने अपने बेटे के टेस्ट डेब्यू पर पहला बयान दिया। वह कमेंट्री बॉक्स में भी पहुंचे।
Sarfaraz Khan Father Reaction on Test Debut, IND vs ENG: गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शुरू हुआ। इस मैच में सरफराज खान का डेब्यू काफी चर्चा का विषय रहा। वहीं सरफराज के डेब्यू के बाद उनके पिता नौशाद ने जिस तरह रिएक्शन दिया और भावुक हो गए, उस पर भी काफी चर्चा हुई। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। फिर इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी सरफराज के पिता को गले लगाया। उसके बाद उनके पिता कमेंट्री बॉक्स में भी नजर आए। यहां से उनका पहला बयान सामने आया।
क्या बोले सरफराज खान के पिता नौशाद खान?
आकाश चोपड़ा ने जब सरफराज के पिता से सवाल पूछा कि, क्या आपने बहुत लंबे समय तक इंतजार किया सरफराज खान को डेब्यू करते हुए देखने के लिए? इसका जवाब देते हुए सरफराज के पिता नौशाद खान ने शायराना अंदाज में जवाब दिया। वह बोले,’रात को वक्त चाहिए गुजरने के लिए, लेकिन सूरज मेरी मर्जी से नहीं निकलने वाला।’ यानी उनका कहना साफ था कि जिंदगी के अंधकार वाले दौर यानी बुरे समय को गुजरने में वक्त लगता है। उसे दूर करने के लिए सफलता रूपी सूरज उनकी मर्जी से नहीं निकल सकता।