Man Died Due To No Wheelchair At Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर अव्यवस्थाओं का खामियाजा एक बुजुर्ग यात्री को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा।
Man Died Due To No Wheelchair At Mumbai Airport : मुंबई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर उपलब्ध न कराई जाने की वजह से एक बुजुर्ग की मौत होने की खबर आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार 80 साल के एक बुजुर्ग ने न्यूयॉर्क से मुंबई आने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट में अपने और अपनी पत्नी के लिए टिकट बुक कराई थी। उनकी टिकट व्हीलचेयर पैसेंजर के लिए थी। यह शख्स सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट इमिग्रेशन काउंटर पर अचानक गिर गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।
डेढ़ किमी चला पैदल, फिर गिरा
जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर की कमी की वजह से उन्हें केवल एक व्हीलचेयर असिस्टेंट मिला था। बुजुर्ग ने इस पर अपनी पत्नी को बैठाया और खुद पैदल चलने का फैसला लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुजुर्ग करीब 1.5 किलोमीटर चलने के बाद इमिग्रेशन एरिया में पहुंचा जहां दिल का दौरा पड़ने से वह गिर गया। उन्हें एयरपोर्ट मेडिकल फैसिलिटी ले जाया गया और वहां से नानावती अस्पताल ले जाया गया था। बुजुर्ग भारतीय मूल का था और उसके पास अमेरिकी पासपोर्ट था।
व्हीलचेयर के लिए थी प्री-बुकिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार बुजुर्ग ने व्हीलचेयर सेवा के लिए प्रीबुकिंग की थी। उनका प्लेन रविवार को न्यूयॉर्क से रवाना हुआ था। इस प्लेन में 32 व्हीलचेयर यात्री थे लेकिन केवल मुंबई पहुंचने के बाद उनकी मदद के लिए केवल 15 व्हीलचेयर ही उपलब्ध थीं। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने इसे लेकर कहा है कि व्हीलचेयर की भारी मांग के चलते हमने यात्री से अनुरोध किया था कि वह थोड़ा सा इंतजार करें ताकि व्हीलचेयर की व्यवस्था की जा सके लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी के साथ पैदल चलने की बात कही थी।32
एयर इंडिया ने इस पर क्या बोला
एयर इंडिया ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि हम पीड़ित के परिवार के संपर्क में हैं और हर उनका जरूरी सहयोग कर रहे हैं। एयरपोर्ट पर काम करने वाले एक शख्स ने बताया कि हमें अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि बुजुर्ग कपल एक-दूसरे से अलग नहीं होना चाहते और न ही प्लेन से एयरपोर्ट टर्मिनल का सफर अकेले करना चाहते हैं। जिन्हें चलने-फिरने में दिक्कत होती है वह प्लेन से एयरपोर्ट टर्मिनल तक जाने के दौरान अपनी पत्नी या पति के साथ ही रहना पसंद करते हैं।