Yana Mir Speech In UK Parliament: जम्मू कश्मीर की एक युवा पत्रकार ने ब्रिटेन के संसद भवन में ऐसी शानदार स्पीच दी कि खूब तालियां बजीं। याना को एक अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अपनी बात रखते हुए याना ने नोबल पुरस्कार विजेता मलाला के बारे में बात की और भारत देश व भारतीय सेना की तारीफों के पुल बांधे।
Kashmiri Journalist Yana Mir Speech In UK Parliament: भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की पत्रकार याना मीर (Yana Mir) ने ब्रिटेन के संसद भवन में जबरदस्त स्पीच देकर पूरी दुनिया को बहुत बड़ा संदेश दिया। याना में अपनी स्पीच में भारत की खुलकर तारीफ की। याना ब्रिटेन के संसद भवन में संकल्प दिवस (Resolution Day) के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने ब्रिटेन गई थीं।
समारोह में याना मीर को विविधता राजदूत पुरस्कार (Diversity Ambassador Award) देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान याना ने स्पीच दी। कार्यक्रम जम्मू कश्मीर स्टडी सेंटर, यूके (JKSC) द्वारा आयोजित किया गया था, जो जम्मू और कश्मीर में एजुकेशन सेक्टर को आधुनिक बनाने के लिए समर्पित है।
याना ने कहा अपनी स्पीच में?
कश्मीरी पत्रकार याना मीर ने कहा कि मैं दुनिया के खूबसूरत शहरों में से एक कश्मीर से हूं, जहां की बर्फीली वादियां निहारने दुनियाभर के टूरिस्ट आते हैं, लेकिन मैं मलाला यूसुफजई नहीं बनूंगी और न ही मैं मलाला हूं, क्योंकि मैं स्वतंत्र हूं। अपने कश्मीर में सुरक्षित हूं। अपने देश भारत में, अपने घर कश्मीर में सुकून से रहती हूं, जो भारत देश का हिस्सा है और भारत में मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं। चाहे कुछ हो जाए, मुझे कभी भी अपने देश से भागना नहीं पड़ेगा। याना मीर की इस स्पीच पर ब्रिटेन के संसद भवन में खूब तालियां बजीं। याना को वहां मौजूद सभी लोगों ने सराहा और उनका हौंसला बढ़ाया।
याना ने की भारतीय सेना की तारीफ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के संसद भवन में स्पीच देते समय याना मीर ने भारतीय सेना की भी खूब तारीफ की। याना ने कहा कि भारतीय सेना के जवान जम्मू कश्मीर के युवाओं को हिंसा का रास्ता नहीं अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्हें एजुकेशन और स्पोर्ट्स का महत्व बताते हुए इन क्षेत्रों में आगे बढ़ने की सलाह देते हैं। बहुत से जवानों ने कश्मीरी युवाओं को एक नई पहचान दिलाई है। भारतीय सेना एक अभियान के तहत जम्मू कश्मीर के लोगों का विकास करने के लिए प्रयासरत है।
कार्यक्रम में POK को लेकर हुई चर्चा
ब्रिटेन के संसद भवन में ‘संकल्प दिवस’ कार्यक्रम में आए लोगों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) को भारत का हिस्सा बताया। साथ ही उसे फिर से भारत का पूर्ण हिस्सा बनाने के भारत के अधिकार पर जोर दिया। कार्यक्रम में 100 से ज्यादा हस्तियों ने शिरकत की। इनमें ब्रिटेन की संसद के सदस्य, पार्षद, कम्युनिटी लीडर्स आदि शामिल रहे।