India vs England: इंग्लैंड की टीम को रांची टेस्ट मैच के बीच बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी सीरीज के बीच ही भारत छोड़ अपने देश लौट गए हैं। खिलाड़ी ने पर्सनल कारण देकर अपने देश लौटने का फैसला किया है। इससे इंग्लैंड की टेंशन और अधिक बढ़ गई है।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे रांची टेस्ट मैच के बीच इंग्लैंड की टीम को करारा झटका लगा है। इससे इंग्लैंड की मुश्किलें और अधिक बढ़ गई है। इंग्लैंड की टीम पहले ही भारत से 2 मुकाबले हार चुकी है। रांची टेस्ट मैच इंग्लैंड के लिए सीरीज जीतने की आखिरी उम्मीद की तरह है। लेकिन इसके बीच इंग्लैंड के एक स्टार खिलाड़ी भारत छोड़ अपने देश लौट चुके हैं। खिलाड़ी को चौथे टेस्ट मैच से बाहर तो होना ही पड़ा, इसके अलावा वह पांचवें टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। ऐसे में जल्द ही खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान हो सकता है।
पांचवें टेस्ट मैच से भी बाहर हुआ खिलाड़ी
इंग्लैंड की टीम ने रांची टेस्ट मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी थी। इस प्लेइंग इलेवन में रेहान अहमद को मौका नहीं मिला था। सवाल तो कल से ही उठने लगे थे कि रेहान अहमद को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम से बाहर क्यों किया गया। आज रांची टेस्ट मैच के दौरान रेहान अहमद के स्वदेश लौटने की खबर सामने आ गई है। खिलाड़ी सीरीज छोड़कर अपने देश क्यों लौटें हैं, इसका कारण अभी तक सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि रेहान किसी पर्सनल कारण से अपने देश लौटे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि पांचवें टेस्ट मैच के लिए रेहान की जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाता है।
आकाशदीप का ड्रीम डेब्यू
भारत के तेज गेंदबाज आकाशदीप को रांची टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला है। आकाशदीप भारत की टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करने वाले 313वें खिलाड़ी बने हैं। तेज गेंदबाज को भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है। बुमराह को चौथे टेस्ट मैच से आराम दिया गया है। ऐसे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने काफी उम्मीद के साथ आकाशदीप को टीम में जगह दी। आकाशदीप ने भी रोहित शर्मा की इस उम्मीद को बरकरार रखते हुए डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। खिलाड़ी ने एक ही ओवर में इंग्लैंड के 2 खिलाड़ियों को आउट कर मैच का रुख ही पलट दिया।
रोमांचक होने वाला है रांची टेस्ट
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा रांची टेस्ट मैच काफी रोमांचक होने वाला है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। भारत इस मैच को अपने नाम करने के साथ ही सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगा। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम अगर आज का मैच अपने नाम करती है, तो सीरीज जीतने की उम्मीद बरकरार रख पाएगी। ऐसे में दोनों ही टीमें मैच को अपने नाम करने के लिए पूरी जोर लगाने वाली है।