Rohit Sharma vs James Anderson: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन के बीच नोक-झोंक देखने को मिली है। चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला।
Rohit Sharma vs James Anderson: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे रांची टेस्ट मैच के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन के बीच नोक-झोंक देखने को मिली है। यह मामला रांची टेस्ट मैच के चौथे दिन का है। मैच के चौथे दिन भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी। मैच शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद रोहित शर्मा और एंडरसन के बीच नोक-झोंक देखने को मिली है। दरअसल जब एंडरसन की गेंद पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सिंगल ले रहे थे, इसी दौरान यह वाकया घटित हुआ है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
क्या है पूरा मामला
मैच के चौथे दिन रोहित शर्मा ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर शानदार छक्का लगाया। इस छक्के को देख खुद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी हैरान हो गए हैं। रोहित के छक्के पर स्टोक्स का रिएक्शन वायरल हो रहा है। इसी दौरान एंडरसन की एक गेंद पर जब रोहित और यशस्वी ने सिंगल लिया, तो कप्तान और एंडरसन के बीच नोक-झोंक देखने को मिली। एंडरसन की गेंद पर यशस्वी जायसवाल स्ट्राइक पर थे। इस दौरान सिंगल लेने के क्रम में रोहित और जायसवाल के बीच कुछ कन्फ्यूजन भी पैदा हुआ। हालांकि आखिरकार दोनों खिलाड़ियों ने सिंगल ले लिया था। सिंगल लेने के बाद एंडरसन और रोहित के बीच कुछ विवाद जैसी घटना देखने को मिली। एंडरसन रोहित शर्मा को देखकर कुछ कहने लगे, फिर रोहित शर्मा ने भी जवाब दिया है।
भारतीय टीम पर लग सकती है पेनाल्टी
दोनों के बीच किस बात को लेकर बातचीत हो रही थी, यह तो माइक में रिकॉर्ड नहीं हो सका है, लेकिन दोनों खिलाड़ी जिस तरह एक दूसरे को देख रहे थे, इससे ऐसा लगा कि कुछ विवाद हुआ है। इस घटना को लेकर कमेंटेटर ने अनुमान लगाते हुए कहा कि शायद एंडरसन रोहित शर्मा से बोल रहे होंगे कि पिच पर क्यों दौड़ रहे हो, साइड से दौड़ो। बता दें कि नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को पिच पर दौड़कर रन लेना सख्त मना है। अगर कोई खिलाड़ी ऐसा करता है, तो उसकी टीम पर 5 रनों की पेनाल्टी भी लगाई जाती है। कमेंटेटर ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा अगर पिच पर दौड़कर रन लिए हैं, तो अंपायर उन पर पेनल्टी भी लगा सकते हैं। हो सकता है कि इस मामले की जांच हो और अगर रोहित दोषी पाए जाते हैं, तो भारतीय टीम पर 5 रनों की पेनल्टी लगाई जाएगी।