Kamal Haasan: कमल हासन ने शनिवार को मीडिया को दिए बयान में कहा कि MNM लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि वह लोकसभा चुनाव में डीएमके की अगुवाई वाली गठबंधन का प्रचार करेंगे। बताया जा रहा है कि इसकी एवज में MNM को राज्यसभा (2025) में एक सीट देने का भरोसा दिया गया है।
Kamal Haasan: अभिनेता और मक्कल नीधि मय्यम पार्टी (MNM) प्रमुख कमल हासन ने लोकसभा चुनाव 2024 न लड़ने का ऐलान किया है। कमल हासन ने शनिवार को लोकसभा चुनावों में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) का प्रचार करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि इसकी एवज में MNM को राज्यसभा (2025) में एक सीट देने का भरोसा दिया गया है। मीडिया को दिए बयान में कमल हासन ने कहा कि MNM लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि वह लोकसभा चुनाव में डीएमके की अगुवाई वाली गठबंधन का प्रचार करेंगे।
DMK कर रही गठबंधन
जानकारी के अनुसार डीएमके लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस, विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) और मक्कल नीधि मय्यम पार्टी समेत अन्य पार्टियों से गठबंधन कर रही है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि डीएमके ने कांग्रेस को तमिलनाडु से 9 लोकसभा सीटें और पुडुचेरी से 1 सीट ऑफर की है। अनुमान है कि दोनों पार्टियां जल्द ही इसे लेकर ऐलान कर सकती हैं।
लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति
इससे पहले डीएमके और वीसीके पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी। जिसके बाद दोनों पार्टियों की सीट-बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। बताया जा रहा है कि वीसीके चिदंबरम और विल्लुपुरम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी। बता दें वीसीके को दो सीट देने से पहले DMK आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पहले ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को दो-दो सीटें और एमडीएमके को एक सीट दे चुकी है।
गठबंधन ने जीती थीं 38 लोकसभा सीट
सीट शेयरिंग पर सहमति बनने से पहले कमल हासन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बीच डीएमके के चेन्नई स्थित हेडक्वार्टर में बैठक हुई। बैठक के बाद कमल हासन ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे, उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव में डीएमके गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे। जानकारी के अनुसार साल 2019 लोकसभा चुनावों में DMK ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था। जिसमें पार्टी ने तमिलनाडु की कुल 39 लोकसभा सीटों में से 38 पर जीत दर्ज की थी।