Badaun Double Murder Case: बदायूं हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद को पुलिस ने दबोच लिया है। मुख्य आरोपी साजिद एनकाउंटर में मारा गया।
Badaun Double Murder Case Accused Javed Arrest: उत्तर प्रदेश के बदायूं हत्याकांड में शामिल जावेद को भी पुलिस ने दबोच लिया है। 2 बच्चों की बेरहमी से हत्या करने के मामले में उसने भी साजिद का साथ दिया है। जावेद की लोकेशन बरेली में मिली थी, जिसे ट्रेस करके पुलिस ने उसे बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जावेद बरेली में सरेंडर करने के लिए आया था। वारदात अंजाम देने के बाद वह भागकर दिल्ली चला गया था। बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस को सौंप दिया है। जावेद के भाई साजिद का पुलिस एनकाउंटर कर चुकी है। उसके एनकाउंटर को मां ने सही बताया है। मां का कहना है कि दोनों ने जितनी घिनौनी वारदात की है, उसकी सजा मौत ही हो सकती है। जावेद को भी ऐसी ही मौत मिलनी चाहिए।
जावेद की गिरफ्तार पर फूट-फूट कर रोऐ मां-बाप
SSP आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जावेद को पकड़ने के लिए पुलिस ने 5 टीमों को जिम्मेदारी सौंपी थी। उसका सुराग देने वाले को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की थी, लेकिन पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस करके ही उसे दबोच लिया। जावेद के गिरफ्तार होने की खबर मिलते ही बच्चों के मां-बाप थाने आ गए। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि उसका एनकाउंट न किया जाए।
उसे उसकी खुद की मौत मरने दिया जाए। वह तड़प-तड़प कर मरेगा, तभी बच्चों की आत्मा को शांति मिलेगी। मारे गए बच्चों के मां-बाप जावेद से मिलना चाहते हैं, ताकि वे उनसे पूछें कि आखिर उन मासूम बच्चों ने उनका क्या बिगाड़ा था, जो इतनी बेरहमी से दोनों को मारा। हमसे शिकायत थी तो हमसे बात करते, बच्चों से बदला लेकर कौन-सा बहादुरी का काम कर लिया।