ऋषभ पंत की करीब 15 महीने बाद क्रिकेट में वापसी हो रही है। वह रोड एक्सीडेंट के बाद IPL का पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे। वापसी के बाद पंत ने अपने प्लान का खुलासा किया।
PBKS Vs DC, Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे मुकाबले में आज पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में DC पहले बल्लेबाजी करते नजर आएगी। रोड एक्सीडेंट के बाद वापसी करने वाले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत टॉस के दौरान भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने आगे की रणनीति पर भी बात की।
टॉस के दौरान पंत ने कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करते। विकेट थोड़ा धीमा लग रहा है। मेरे लिए वास्तव में यह इमोशनल टाइम है। मैं बस इस पल का आनंद लेना चाहता हूं। मैं ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं पिछले सीजन को लेकर चिंतित नहीं हूं। यह मेरे लिए सचमुच रोमांचक समय है। हम अच्छी तैयारी कर रहे हैं। हमारे लिए चार विदेशी खिलाड़ी शाई होप, मिचेल मार्श, डेविड वार्नर और ट्रस्टन स्टब्स हैं।”
बता दें कि 2022 के अंत में ऋषभ पंत एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह दिल्ली से अपने घर जा रहे थे। एक्सीडेंट के बाद पंत IPL का पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा वह एशिया कप, वनडे विश्व कप 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी नहीं खेल पाए थे। अब पंत पूरी तरह फिट हो चुके हैं और बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं।